ब्रेकिंग : इस विश्वविद्यालय के कुलपति (VC) की नियुक्ति हुई रद्द, पढें आदेश - Mukhyadhara

ब्रेकिंग : इस विश्वविद्यालय के कुलपति (VC) की नियुक्ति हुई रद्द, पढें आदेश

admin

देहरादून/मुख्यधारा

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति (VC) पद से प्रो० (डा०) नरेन्द्र सिंह भण्डारी नियुक्ति रद्द कर दी गई है। उनके स्थान पर इस पद पर दायित्व / कार्यभार अस्थायी रूप से प्रो० जगत सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता-कला संकाय एवं शोध निदेशक को उनके पद के साथ-साथ अग्रिम आदेशों अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, तक के लिए सौंपा गया है।

कुलाधिपति के सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा जारी आदेश के अनुसार सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अधिनियम-2019 की धारा 10 की उपधारा-1 के परन्तुक में विद्यमान व्यवस्था के अन्तर्गत उच्च शिक्षा अनुभाग-1 उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या : 597/XXIV-C-1/2020-01(08)/2020 दिनांक 11 अगस्त, 2020 के द्वारा प्रो० (डा०) नरेन्द्र सिंह भण्डारी को तीन वर्ष अथवा 65 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने, जो भी पहले हो, तक के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति पद पर नियुक्त किया गया था।

उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा प्रो० (डा०) नरेन्द्र सिंह भण्डारी की कुलपति (VC) पद पर नियुक्ति रद्द किये जाने के दृष्टिगत विश्वविद्यालय के सुचारु संचालन हेतु सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अधिनियम-2019 के अध्याय -तीन के नियम-10 (7) में विद्यमान व्यवस्था के अन्तर्गत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति पद का दायित्व / कार्यभार अस्थायी रूप से प्रो० जगत सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता-कला संकाय एवं शोध निदेशक को उनके पद के साथ-साथ अग्रिम आदेशों अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो तक के लिए सौंपा जाता है।

IMG 20221205 WA0059 1066x1536 1

1

Next Post

Gujarat Exit Polls : एग्जिट पोल्स के नतीजों में गुजरात में सातवीं बार लहरा सकता है भगवा, हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

(Gujarat Exit Polls) :  एग्जिट पोल्स के नतीजों में गुजरात में सातवीं बार लहरा सकता है भगवा, हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मुख्यधारा डेस्क  गुजरात विधानसभा दोनों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। ‌ सोमवार को […]
IMG 20221206 WA0001

यह भी पढ़े