अच्छी खबर : देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस (Vikram-S) श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च - Mukhyadhara

अच्छी खबर : देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस (Vikram-S) श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च

admin
IMG 20221118 WA0007

देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस (Vikram-S) श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च

मुख्यधारा डेस्क 

देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस (Vikram-S) लॉन्च हो गया है।प्राइवेट स्पेस कंपनी स्काईरूट ने शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे श्रीहरिकोटा से इसे लॉन्च किया।

लॉन्चिंग के साथ ही इसे बनाने वाले 4 साल पुराने स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। ये रॉकेट आवाज की गति से पांच गुना ज्यादा स्पीड से अंतरिक्ष की ओर गया। 81.5 किमी की ऊंचाई पर तीन पेलोड सफलता से इजेक्ट किए।

89.5 किमी. की अधिकतम ऊंचाई हासिल की और फिर समुद्र में स्प्लैश डाउन हो गया।

कंपनी का कहना है कि इससे सैटेलाइट लॉन्चिंग कैब बुक करने जितनी आसान हो जाएगी। यह पहली बार था, जब इसरो ने किसी निजी कंपनी का मिशन अपने लॉन्चिंग पैड से प्रक्षेपित किया।

इस मिशन के साथ ही हैदराबाद स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने वाली पहली निजी स्पेस कंपनी बनकर इतिहास रच दिया है।

विक्रम-एस सिंगल सॉलिड स्टेज रॉकेट है, जो कि सब-ऑर्बिटल यानी उपकक्षीय लॉन्च व्हीकल है। यह स्काईरूट के विक्रम सिरीज़ के रॉकेट्स का हिस्सा है।

स्काईरूट एयरोस्पेस ने रॉकेट का नाम विक्रम रखा है। जो कि अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक और प्रसिद्ध वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। ये रॉकेट दुनिया के कुछ लॉन्च वाहनों में से हैं, जिन्हें कार्बन कंपोजिट का उपयोग करके बनाया गया है।

वाहन में स्पिन स्टेबिलिटी के लिए इस्तेमाल होने वाले थ्रस्टर्स को 3डी प्रिंटेड किया गया है। स्काईरूट कंपनी 2018 में शुरू की गई थी।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सरकार ने स्वीकारा देहरादून हवाई अड्डे (Dehradun airport) के विस्तार का हो रहा है सर्वे, क्षेत्रवासियों ने किया 20 नवंबर को महापंचायत का ऐलान। बोले : अब नहीं देंगे एक इंच भी जमीन

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून हवाई अड्डा (Dehradun airport) विस्तारीकरण का पुरजोर विरोध, टिहरी बांध विस्थापितों सहित जौलीग्रांट क्षेत्रवासियों ने जताया कड़ा आक्रोश

Next Post

Accident : चमोली जनपद में दर्दनाक हादसा : वाहन दुर्घटना में एक दर्जन लोगों के हताहत होने की सूचना

चमोली/मुख्यधारा जनपद चमोली से एक दर्दनाक हादसे (Accident) की सूचना सामने आ रही है, जहां जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन में करीब 12 लोगों के हताहत होने की सूचना आ रही […]
IMG 20221118 WA0041

यह भी पढ़े