नई पहल : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने 'मां भारती के सपूत' वेबसाइट की लॉन्च, शहीदों और घायल जवानों के परिजनों को मिलेगी मदद - Mukhyadhara

नई पहल : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ‘मां भारती के सपूत’ वेबसाइट की लॉन्च, शहीदों और घायल जवानों के परिजनों को मिलेगी मदद

admin
IMG 20221014 WA0021

नई पहल : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने ‘मां भारती के सपूत’ वेबसाइट लॉन्च की, शहीदों और घायल जवानों के परिजनों को मिलेगी मदद

मुख्यधारा डेस्क 

राजधानी दिल्ली के नेशनल मेमोरियल कॉम्पलेक्स में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने शुक्रवार शाम ‘मां भारती के सपूत’ वेबसाइट लॉन्च की। ‌यह वेबसाइट देश के उन नागरिकों के लिए बनाया गया है, जो जंग के दौरान शहीद हुए या घायल हुए जवानों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद देंगे।

इस समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, तीनों सेना प्रमुख, परम वीर चक्र पुरस्कार विजेता और रक्षा मंत्रालय के अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल हुए। मां भारती के सपूत’ वेबसाइट के लिए सुपर-स्टार अमिताभ बच्चन ‘गुडविल एंबेसडर होंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ड्यूटी के दौरान सैन्य ऑपरेशन्स के दौरान शहीद या दिव्यांग हुए जवानों के लिए भारत सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं।

इसके साथ ही जवानों के परिवारों के कल्याण जैसे नेक काम में देशभक्त भारतीयों को भागीदार बनाने के लिए यह वेबसाइट शुरू की गई है।

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में आगे कहा गया है कि जहां भारत सरकार ने ड्यूटी के दौरान सक्रिय सैन्य अभियानों के दौरान मारे गए या विकलांग सैनिकों के लिए बड़ी संख्या में कल्याण योजनाएं शुरू की है, देशभक्त नागरिकों, उद्योग प्रमुखों के कॉर्पोरेट प्रमुखों से सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए योगदान करने के लिए एक मजबूत सार्वजनिक भावना और अनुरोध किया गया है।

वेबसाइट के जरिए कोई भी इस पर विजिट करके शहीद या जख्मी जवानों की मदद के लिए आगे आ सकता है। वह अपनी क्षमता के अनुसार इसमें सहयोग दे सकता है। यह मदद भारत सरकार द्वारा शहीद या जख्मी सैनिक को मिलने वाली मदद के अतिरिक्त होगी।‌

समारोह में राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने कहा कि 1962 के जंग में राष्ट्र के आह्वान पर देश की जनता ने दिल खोल कर दान किया था, ताकि हमारे सैनिकों के हथियार से लेकर कपड़ों तक की जरूरतें पूरी हो सकें। हमारी माताओं, बहनों और बहुओं ने अपने गहने और लोगों ने अपने जीवनभर की पूंजी हमारी सेनाओं को दान कर दी थी।

उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम हमारे उन वीरों को समर्पित है जिनके त्याग और बलिदान की वजह से हमारा देश सुरक्षित है। आजादी के बाद से ही हमारी सेना के वीर जवानों ने किन-किन हालातों का सामना कर देश को सुरक्षित रखा है उसका पूरा वर्णन करना कठिन है।

Next Post

आज की बड़ी खबर : एक तीर्थयात्री को साल में एक बार ही चारधाम (Chardham) जाने की अनुमति दी जाए : महाराज

पर्यटन मंत्री ने ली शीतकालीन चारधाम यात्रा(Chardham) के लिए की गई तैयारियों की जानकारी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ली पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक चारधाम यात्रा को क्षमता के अनुसार संचालित करने के लिए एक तीर्थयात्री को साल में […]
IMG 20221014 WA0027

यह भी पढ़े