अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल (डॉ) डी पी डिमरी द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं (Students) को करियर एवं व्यक्तित्व विकास के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कर्नल डिमरी द्वारा छात्रों के समक्ष अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए गए। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में निराश एवं हताश नहीं होना चाहिए, बल्कि अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रित करते हुए उसे प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्रों को सिविल सर्विसेज, आर्मी सर्विसेज, कॉर्पोरेट सेक्टर एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी द्वारा छात्र छात्राओं (Students) को प्रेरित करते हुए कहा गया कि अपने भविष्य निर्माण के साथ-साथ समाज का भविष्य निर्माता भी बनें।
कार्यक्रम में मंच संचालन करियर काउंसलिंग के संयोजक डॉ. वीके शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मेजर बीएसरावत के साथ करियर काउंसलिंग सेल के सदस्य डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, डॉ. सुधीर पेटवाल, डॉ. ममता भट्ट, डॉ. अनुज चौधरी, डॉ. डीडी सेमवाल, डॉ. अंजना फरस्वान, डॉ. चंद्रकला नेगी, रुचिका कटियार एवं डॉ. सुनीता मिश्रा आदि उपस्थित रहे।