देहरादून/मुख्यधारा
करीब चार घंटे में दूसरी बार भूकंप (Earthquake) से उत्तराखंड की धरती डोल गई। अभी-अभी 7:57 बजे प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किमी. नीचे बताया जा रहा है।
भूकंप को नेपाल, हिमाचल, उत्तराखंड, नोएडा, दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम, जम्मू-कश्मीर, गाजियाबाद आदि प्रदेशों में महसूस किए गए।
इससे पूर्व आज शाम को 4:25 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे। जैसे ही लोगों को भूकंप के झटकों का एहसास हुआ, दहशत में आए लोग अपने-अपने घरों से बाहर की निकल गए।
इससे पूर्व 4:25 बजे आए भूकंप का केंद्र ऋषिकेश में था। हालांकि भूकंप से कहीं से भी कोई नुकसान की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग (Earthquake) : उत्तराखंड के ऋषिकेश में भूकंप के झटके, 3.4 मापी गई तीव्रता