टीम इंडिया ने टी-20 के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया (India beat Newzealand), सूर्यकुमार यादव ने लगाई सेंचुरी
मुख्यधारा खेल डेस्क
न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई के ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 65 रन से (India beat Newzealand) हरा दिया है। इसी के साथ तीन मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है।
पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया था। इस जीत के नायक आज टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे।
सूर्य कुमार ने आज शानदार खेल दिखाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बाउंड्री का कोई ऐसा कोना नहीं जहां सूर्य कुमार ने गेंद नहीं पहुंचाई हो। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का स्कोर बनाया है।
सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने ये बड़ा स्कोर बनाया है। सूर्यकमार ने सिर्फ 51 बॉल में उन्होंने 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके, 7 छक्के शामिल रहे।
सूर्यकुमार यादव के टी-20 करियर की यह दूसरी सेंचुरी है। वहीं ईशान किशन 36 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने यहां ताबड़तोड़ सेंचुरी जड़ी तो न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ले ली।
टिम साउदी ने इस ओवर में हैट्रिक ली और भारत के हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट किया। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ा गई।
न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही है. पहले ही ओवर में फिन एलेन का विकेट गिर गया है और भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई।
न्यूजीलैंड ने 100 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए। दीपक हुड्डा ने 10 रन देकर 4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 126 रन ऑल आउट हो गई।