Header banner

नई पहल : यूनाइटेड किंगडम में 100 कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए ‘4 दिन वर्किंग डे’ (4 day working day) का किया एलान

admin
IMG 20221129 WA0014

यूनाइटेड किंगडम में 100 कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए ‘4 दिन वर्किंग डे’ (4 day working day) का किया एलान

मुख्यधारा डेस्क 

जो कर्मचारी प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं उनके लिए एक राहत भरी खबर है। ‌यूनाइटेड किंगडम में 100 कंपनियों ने बिना सैलरी कम किए सभी कर्मचारियों के लिए आप 4 दिन का वर्किंग डे (4 day working day) करने का एलान कर दिया है।

इन 100 कंपनियों में कुल मिलाकर लगभग 2,600 कर्मचारी हैं। कंपनियों को उम्मीद है वे इस कदम से देश में बड़ा बदलाव लाएंगे। इन कंपनियों का मानना है कि हफ्ते में 4 दिन वर्किंग (4 day working day) करने से वे देश में परिवर्तनकारी बदलाव लाने में कामयाब होंगे ।

बता दें कि इन 100 कंपनियों के अलावा दुनिया की 70 कंपनियां भी 4 दिन वर्किंग को लेकर काम कर रही हैं। अभी इनका ट्रायल चल रहा है। इन कंपनियों में करीब 3,300 लोग काम करते हैं। यह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड के साथ-साथ बोस्टन विश्वविद्यालय और थिंकटैंक ऑटोनॉमी के शोधकर्ताओं के साथ एक परीक्षण भी है। जब सितंबर में परीक्षण के बीच में इन कंपनियों से यह पूछा गया कि ट्रायल कैसा चल रहा है, तो उन कंपनियों में से 88 प्रतिशत ने कहा कि चार दिन का सप्ताह उनके व्यवसाय के लिए अच्छा काम कर रहा है।

इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने भी 2019 में अपने जापान ऑफिस में प्रयोग के तौर पर हफ्ते में चार दिन काम और तीन दिन छुट्टी देनी शुरू की थी। कंपनी ने कहा था कि इससे प्रोडक्टिविटी बढ़ी और कर्मचारियों के छुट्टी लेने में भी 25% की गिरावट आई है।

बिजली के इस्तेमाल में भी 23% की कमी आई और 92% कर्मचारियों ने कहा था कि उन्हें हफ्ते में चार दिन काम करके बहुत मजा आया।

जिन कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर चार दिन के काम का हफ्ता अपनाया है, उनमें अधिकतर सर्विस सेक्टर जैसे टेकनॉलजी, इवेंट और मार्केटिंग कंपनियां हैं। लेकिन इस कैंपेन में अब कुछ मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनियां भी जुड़ गई हैं।

Next Post

Uttarakhand : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में धामी सरकार ने 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश

Uttarakhand : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में धामी सरकार ने 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस धामी सरकार ने आज 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इसके अलावा […]
1669722280387

यह भी पढ़े