देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पेपर लीक प्रकरण में अब सहारनपुर का एक अधिकारी एसटीएफ की गिरफ्त में आया है। इस प्रकार एसटीएफ ने यह 43वीं गिरफ्तारी की है।
एसटीएफ की एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में सहारनपुर का एक पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज कुमार चौहान की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसे आज एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह बात सामने आई है कि धामपुर के सेंटर में उसके द्वारा लगभग 15 अभ्यर्थियों का पेपर सॉल्व कराया गया था। जिसके एवज में प्रत्येक से 15-15 लाख रुपए लिए जाने की बात सामने आई है। उक्त व्यक्ति हाकम सिंह गैंग का बताया जा रहा है।
एसटीएफ की पूछताछ में मनोज कुमार चौहान ने बताया कि वह हाकम सिंह के दोस्त केंद्रपाल का साथी है। उसने यह भी बताया कि इंजीनियर ललित मोहन शर्मा के आवास में 15 अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व कराया गया था। वह ऊधमसिंहनगर के जसपुर क्षेत्र के गांव कासमपुर का रहने वाला है। एसटीएफ ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।