- स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का राष्ट्रपति ने किया अवलोकन। वोकल फॉर लोकल को बढावा देने के लिए बताया सराहनीय प्रयास
देहरादून/मुख्यधारा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के पश्चात शुक्रवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में राष्ट्रपति को विदाई दी।
उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानीय उत्पादों (Local products) पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दून विश्वविद्यालय में उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानीय उत्पादों (Local products) पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
उन्होंने (Local products) प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह वोकल फॉर लोकल को बढावा देने के लिए सराहनीय प्रयास है।
राष्ट्रपति ने कहा कि स्थानीय उत्पादों (Local products) को बढ़ावा दिये जाने के साथ ही उनकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सराहनीय प्रयास होंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र की पहचान उनकी भाषा-बोली एवं स्थानीय उत्पादों (Local products) से होती है, इनको बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएं।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने पद्मश्री बसंती बिष्ट एवं माधुरी बड़थ्वाल को लोक गायन एवं लोक संगीत के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना भी की।