Header banner

Pathaan के विरोध पर शाहरुख खान ने दिया करारा जवाब

admin
sharkh

Pathaan के विरोध पर शाहरुख खान ने दिया करारा जवाब

मुख्यधारा

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान लंबे वक्त के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान रिलीज के करीब है। इसके साथ ही, अब इस फिल्म के लिए मुसीबतें खड़ी होने लगी है। कुछ दिन पहले ही सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ था। इस गाने में अदाकारा दीपिका पादुकोण के बोल्ड मूव्स ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया। अदाकारा फिल्म के इस गाने में केसरिया रंग की बिकिनी पहन शाहरुख खान संग बोल्ड पोज मारती दिखीं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर (Uttarakhand BJP) : सभी जिलों में इन पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी सूची

गाने के रिलीज के बाद लोगों का गुस्सा एक बार फिर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर फूटने लगा है। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को बैन करने की अपील कर रहे है। साथ ही कई राजनेता भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। जिसके बाद इंदौर में शाहरुख खान का पुतला तक जलाया गया था। इन सब बातों के बीच हाल ही में किंग खान कोलकातार फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां शाहरुख खान ने देश में चल रहे उनकी फिल्म के बोल्ड गाने पर गुस्सा निकाल रहे लोगों को लेकर अपनी बात रखी है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: रविवार 18 दिसंबर को होगी पुलिस भर्ती (Police recruitment) की लिखित परीक्षा

शाहरुख खान ने इस बारे में कमेंट करते हुए कहा, ‘सोशल मीडिया अक्सर एक निश्चित संकीर्णता के विचारों वालों से संचालित होता है जो मानव स्वभाव को उसके आधार तक सीमित करता है। मैंने कहीं पढ़ा है कि नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है। इस तरह के प्रयास सामूहिक आख्यान को विभाजित और विनाशकारी बनाते हैं।’ सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा, ‘इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं। हम जैसे लोग पॉजिटीव बने रहेंगे।’ शाहरुख खान का ये वीडियो इस वक्त सुर्खियों में हैं।

Next Post

याचिका खारिज : उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) में बैकडोर से भर्ती हुए कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट ने भी नहीं दी राहत

याचिका खारिज : उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) में बैकडोर से भर्ती हुए कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट ने भी नहीं दी राहत मुख्यधारा  उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले में बर्खास्त कर्मचारियों को आज देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट […]
IMG 20221215 WA0046

यह भी पढ़े