Header banner

दिल्ली एमसीडी : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शैली ओबरॉय को मेयर और मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद का बनाया प्रत्याशी

admin
delhi

दिल्ली एमसीडी : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शैली ओबरॉय को मेयर और मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद का बनाया प्रत्याशी

मुख्यधारा डेस्क

दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी को मिली शानदार जीत के बाद पार्टी ने अगले महीने होने वाले मेयर पद के चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके साथ डिप्टी मेयर का भी एलान किया है। आम आदमी पार्टी की ओर से शैली ओबरॉय मेयर पद और डिप्टी मेयर के लिए मोहम्मद इकबाल प्रत्याशी होंगे।

यह भी पढ़ें : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

राजधानी दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा के वार्ड 86 से शैली ओबरॉय सभासद हैं। 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं। शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं। वह पहली बार पार्षद चुनी गई हैं। उन्होंने बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था। वहीं मटिया महल से पार्षद चुने गए आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद के लिए चुना गया है। साथ ही चार स्टैंडिंग कमेटी मेंबर भी चुने गए। इसमें करावल नगर से पार्षद आमिल मलिक, हरि नगर से पार्षद रमिंदर कौर, सीमापुरी से पार्षद मोहिनी जीनवाल, जंगपुरा से पार्षद सारिका चौधरी शामिल हैं।

  यह भी पढ़े : Uttarakhand : इन आईपीएस अधिकारियों के हुए प्रमोशन (IPS Promotion), पढें आदेश

आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद को लेकर पार्टी की पीएसी की बैठक हुई। इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गयी। आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। शुक्रवार को हुई पीएसी की बैठक में 6 नामों पर चर्चा हुई, जिसमें एक नाम मेयर पद के लिए, एक नाम डिप्टी मेयर पद के लिए और 4 स्टैंडिंग कमेटी के लिए हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘आम आदमी पार्टी की नवनियुक्त एमसीडी मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल को हार्दिक बधाई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के मिशन को बड़ी सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: प्रदेश के सभी 13 जिलों में इन IAS अधिकारियों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, पढें आदेश

गौरतलब है कि एमसीडी की सत्ता पर 15 साल से काबिज बीजेपी को एमसीडी चुनाव में आप ने हराया और पूर्ण बहुमत हासिल किया। आप ने 134, बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 9 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 वार्डों में जीत हासिल की।दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मेयर के लिए 6 जनवरी 2023 को मतदान होगा। जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है।

यह भी पढ़े : अलर्ट: कोविड के नए मामले आने पर कराई जाएगी जीनोम सिक्वेंसिंग, सभी जनपदों में कन्ट्रोल रूम सक्रिय करने के सीएम धामी (Dhami) ने दिए निर्देश

Next Post

दुःखद: सिक्किम में सेना का ट्रक (Army truck falls) खाई में गिरने से 16 जवान शहीद, चार घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख। रेस्क्यू जारी

दुःखद: सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में (Army truck falls) गिरने से 16 जवान शहीद, चार घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख। रेस्क्यू जारी मुख्यधारा डेस्क  सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवान शहीद हो […]
IMG 20221223 WA0060

यह भी पढ़े