Header banner

NSS Volunteers ने चलाया स्वास्थ्य व स्वछता अभियान, नुक्कड़ नाटक के जरिये ग्रामीणों को किया जागरूक

admin
nss

एनएसएस स्वयं सेवियों (NSS Volunteers) ने चलाया स्वास्थ्य व स्वछता अभियान, नुक्कड़ नाटक के जरिये ग्रामीणों को किया जागरूक

बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वस्थ समाज को लेकर दिए जागरूकता सन्देश

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

विकासखण्ड के राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने गांव में स्वछता अभियान चालाय व बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ सहित स्वस्थ समाज निर्माण का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूकता अभियान चलाया।

यह भी पढ़े : याचिकाओं पर हुई सुनवाई : केंद्र सरकार की ‘नोटबंदी (demonetisation)’ के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया, 5 जजों की बेंच ने सुनाया फैसला

रविवार को अटल उत्कृष्ठ इंटर कॉलेज गुंदियाटगांव के एनएसएस स्वयं सेवी इकाई के आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन रेवड़ी,कंडिया आदि गांव में स्वछता अभियान चालाय गया,बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में आये भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया व पढ़ाई के साथ साथ विद्यालय में संचालित क्रियाकलापों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की व विद्यालय को अपने स्तर से हर सम्भव मदद की बात कही।

यह भी पढ़े : पुष्कर सिंह धामी ने बनियावाला में Subhash Chandra Bose Hostel का किया लोकार्पण

कार्यक्रम अधिकारी नितिन रावत व मनवीर रावत ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम का आज चौथा दिन है। शिविर में 50 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि एनएसएस विशेष शिविर में प्रत्येक दिन स्वछता,स्वास्थ्य,नशामुक्ति,साक्षरता आदि विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है व ग्रामीणों के साथ मिलकर सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वछता व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए।

यह भी पढ़े : Covid 19- कोरोना के संक्रमण से बचा सकती है वैक्सीन की बूस्टर डोज

कार्यक्रम में भजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा सहित विद्यालय अभिभावक संघ अध्यक्ष बृजमोहन चौहान,प्रधानाचार्य जयवीर रावत, जिलामहामंत्री भाजपा पवन नौटियाल, गोविंद राम नौटियाल,ओमप्रकाश नौडियाल,ग्राम प्रधान पल्लवी रावत,लक्मी पोखरियाल,दीपक नेगी,राजेश भंडारी,मलकेश सेमवाल,बृजमोहन पंवार,नवीन, आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

गुड न्यूज :Nagar Panchayat Purola ने 148.84 लाख की योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को किया समर्पित

गुड न्यूज: नगर पंचायत पुरोला(Nagar Panchayat Purola) ने 148.84 लाख की योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को किया समर्पित रास्तों के चौड़ीकरण व इंटरलॉकिंग टाइल कार्यो सहित बस-टेक्सी स्टैंड का किया लोकार्पण। पुरोला-नौगांव मोटर रोड में 209.20 लाख के पार्किंग […]
nagar nigam

यह भी पढ़े