Health camp : 7 जनवरी को उत्तरकाशी में लगेगा नेत्रहीन दिव्यांग (blind handicapped) शिविर, आप भी उठा सकते हैं लाभ
60 वर्ष से अधिक नागरिक, जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं व जिन्हें सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, का भी होगा परीक्षण
नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी
आगामी 7 जनवरी प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक मिलन केंद्र कलेक्ट्रेट उत्तरकाशी में नेत्रहीन दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण हेतु परीक्षण शिविर आयोजित होगा।
यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी (उत्तराखण्ड) में 50 नेत्रहीन दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण (सुगम्य केन / स्मार्ट केन एवं ब्रेल किट) के निःशुल्क वितरण हेतु परीक्षण सह वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद के वरिष्ठ उम्र दराज नागरिकों एवं शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांगजनों के परीक्षण तथा उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरणों की मांग/ वितरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सुपरवाईजर एवं आँगनाडी कार्यकत्री को नगरपालिका परिषद बाडाहाट / शहरी क्षेत्र तथा नजदीकी ग्रामों के दृष्टिहीन दिव्यांगजनों के साथ ही 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ उम्र दराज नागरिकों एवं शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांगजनों जिन्हें सहायक उपकरणों की आवश्यकता है।Abhishek Ruhela
उक्त शिविर में परीक्षण हेतु लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए है। साथ ही उक्त कार्मिक स्वंय भी शिविर में उपस्थित रहेंगे। तथा सम्बन्धित व्यक्तियों के आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटाग्राफ एवं आय प्रमाण पत्र (प्रधान या सभासद द्वारा प्रदत्त) एवं दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से साथ लाने के निर्देश सम्बंधित कार्मिकों को दिए है।