हादसा : यहां प्रशिक्षण के दौरान प्लेन क्रैश (Plane Crash), पायलट की मौत, ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल
खराब मौसम की वजह से हुआ हादसा
मुख्यधारा डेस्क
मध्यप्रदेश में एक ट्रेनी प्लेन हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा गुरुवार की रात मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुआ। हादसे में विमान के पायलट की मौत हो गई जबकि ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दे कि रीवा में पाल्कन एविएशन अकादमी कई सालों से पायलट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चला रही है। यहां कंपनी विमान द्वारा विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी का प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण देता था।
यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’
गुरुवार की रात को 11.30 बजे पटना बिहार के रहने वाले हैं पायलट कैप्टन विमल कुमार सिन्हा (54) जयपुर के रहने वाले छात्र सोनू यादव को प्रशिक्षण दे रहे थे। प्लेन उड़ान भरने के बाद मंदिर के गुंबद से टकरा गया। जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और प्लेन क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो प्लेन क्षतिग्रस्त मिला।
पुलिस के मुताबिक हादसे में पायलट विमल कुमार सिन्हा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी,जबकि ट्रेनी पायलट सोनू यादव गंभीर रूप से घायल है। चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय के मुताबिक पुलिस को गुरुवार की रात खबर मिली थी कि उमरी गांव के कुर्मियान टोला में एक प्लेन क्रैश हो गया है।
पुलिस के मुताबिक हादसे में पायलट विमल कुमार सिन्हा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी,जबकि ट्रेनी पायलट सोनू यादव (22) गंभीर रूप से घायल है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। हालांकि प्लेन किस वजह से क्रैश हुआ, अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कोहरे के चलते पायलट ऊंचाई का अनुमान नहीं लगा सका। शुक्रवार सुबह कलेक्टर मनोज पुष्प, डीआईजी नवनीत भसीन मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।