Header banner

Joshimath landslide: आपदा राहत के तहत प्रत्येक परिवार को मिलेगी तत्कालिक रूप से 1.50 लाख की अंतरिम सहायता

admin
1673430014085

Joshimath landslide: सचिव ने प्रेस कान्फ्रेंस कर आपदा राहत कार्याे की जानकारी दी

  • हितधारकों का सरकार रखेगी पूरा ध्यान
  • आपदा राहत के तहत प्रत्येक परिवार को तत्कालिक रूप से 1.50 लाख की अंतरिम सहायता दी जाएगी

चमोली/मुख्यधारा

सचिव मुख्यमंत्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने प्रेस वार्ता करते हुए जोशीमठ आपदा को लेकर मौजूदा स्थिति को स्पष्ट किया।
उन्होंने कहा कि जोशीमठ में अभी तक दो होटल, जो भूधंसाव के कारण लटक गए है, उनको डिस्मेंटल करने का आदेश किया गया है। क्योंकि ये होटल आसपास के भवनों के लिए भी खतरा बने हुए है।

IMG 20230110 WA0013

इसके अलावा किसी भी भवन को अभी नही तोडा जा रहा है।
भूधंसाव से प्रभावित भवनों का सर्वे किया जा रहा है। असुरक्षित भवनों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी विस्थापन किया जा रहा है।

img 1

प्रभावित परिवारों को तत्कालिक तौर पर 1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है। जिसमें 50 हजार रूपये घर शिफ्ट करने तथा 1 लाख रूपये आपदा राहत मद से एडवांस में उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि बाद में समायोजित किया जाएगा।

सरकार लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा दे रही है। जो लोग किराए के घर पर जाना चाहते है उनको 6 महीने तक 4 हजार रूपये प्रतिमाह दिए जा रहा है।

इससे पूर्व उन्होंने हितधारकों एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट किया कि भूधंसाव से जो भी यहां पर प्रभावित हुए है, उनको मार्केट दर पर मुआवजा दिया जाएगा। मार्केट की दर भी हितधारकों के सुझाव लेकर और जनहित में ही तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण 723 भवनों को चिन्हित किया गया है जिनमें दरारें आयी है। सुरक्षा के दृष्टिगत आजतक 131 परिवारों के 462 लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित किया है।

Next Post

पुण्यतिथि विशेष : लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) का पूरा जीवन ईमानदारी-सादगी से भरा रहा, प्रधानमंत्री रहते हुए भी मिसाल पेश की, मृत्यु बनी रहस्य

पुण्यतिथि विशेष : लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) का पूरा जीवन ईमानदारी-सादगी से भरा रहा, प्रधानमंत्री रहते हुए भी मिसाल पेश की, मृत्यु बनी रहस्य शंभू नाथ गौतम आज 11 जनवरी है। इस तारीख को देश के दूसरे प्रधानमंत्री […]
IMG 20230111 WA0008

यह भी पढ़े