Header banner

ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड के राजस्व क्षेत्रों में खुलेंगे 6 नए थाने व 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियां, सीएम धामी बोले: राज्य की कानून व्यवस्था का दुरुस्त होना जरूरी (Revenue areas of Uttarakhand)

admin
uttarakhand police bharti 2022

Revenue areas of Uttarakhand : उत्तराखण्ड के राजस्व क्षेत्रों में खुलेंगे 6 नए थाने व 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियां, सीएम धामी बोले: राज्य की कानून व्यवस्था का दुरुस्त होना जरूरी

देहरादून/मुख्यधारा

Revenue areas of Uttarakhand : राज्य सरकार द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों के कतिपय भागों में विद्यमान राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त कर नियमित पुलिस व्यवस्था स्थापित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

इस सम्बन्ध में राज्य के सामरिक, पर्यटन एवं आपराधिक गतिविधियों वाले स्थानों पर 6 नये थाने एवं 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन करते हुए कुल 1444 ग्रामों को अधिसूचित किया गया है। जिसमें देहरादून की 01 चौकी के कुल 14 गांव, पौड़ी के 01 थाना व 01 चौकी कुल 270 गांव, टिहरी के 01 थाना व 03 चौकी के कुल 267 गांव, चमोली के 01 थाना व 03 चौकी के कुल 120 गांव, रूद्रप्रयाग के 02 चौकी के कुल 104 गांव, उत्तरकाशी के 02 चौकी के कुल 47 गांव, नैनीताल  के 01 थाना व 04 चौकी के कुल 121 गांव, अल्मोड़ा के 02 थाना व 03 चौकी के कुल 398 गांव तथा चम्पावत के 01 चौकी के कुल 103 गांव हैं।

यह भी पढ़ें : मोरी ब्लॉक : यहां अनु.जाति के युवक को मंदिर में प्रवेश करने की मिली ऐसी सजा कि आपकी भी कांप जाएगी रूह, पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज #Ayush

इन क्षेत्रों में नवीन थाने एवं पुलिस चौकियां स्थापित होने से अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों में कमी आयेगी ति नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ने से र्प्यटन एवं व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढें :  Uttarakhand: जोशीमठ भूधंसाव प्रभावितों (Joshimath landslide) को लेकर लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने दी मंत्रिमण्डल के निर्णयों की बिंदुवार जानकारी। पढें एक नजर में

उक्त विषय पर राज्य सरकार पर्यटन गतिविधि, संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए चरणबद्ध रूप में कार्यवाही कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत वर्तमान पुलिस राजस्व व्यवस्था के स्थान पर नियमित पुलिस व्यवस्था का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश के साथ देवभूमि भी है। प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु प्रदेश में आते हैं, इस दृष्टि से भी राज्य की कानून व्यवस्था का बेहतर होना जरूरी है।

Next Post

ब्रेकिंग: लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने वन आरक्षी, पुलिस भर्ती सहित इन भर्तियों को लेकर जारी की नई अपडेट, अब इस क्लीयरेंस पर टिकी निगाहें

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने वन आरक्षी परीक्षा- 2022, पुलिस आरक्षी/पी०ए०सी०/ आई०आर०बी० / अग्निशामक परीक्षा- 2021, ए0ई0 / जे0ई0 एवं प्रवक्ता भर्ती, राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) तथा सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक परीक्षा- 2022 ने नई […]

यह भी पढ़े