Header banner

उत्तराखंड: “बिल लाओ ईनाम पाओ” के दूसरे लकी ड्रॉ में निकले 500 स्मार्ट फोन, 500 स्मार्ट वॉच व 500 एयर बड। वित्त मंत्री डॉ.Premchand Agarwal बोले: आप भी हों शामिल

admin
pream 2

उत्तराखंड: “बिल लाओ ईनाम पाओ” के दूसरे लकी ड्रॉ में निकले 500 स्मार्ट फोन, 500 स्मार्ट वॉच व 500 एयर बड। वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) बोले: आप भी हों शामिल

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से बिल लाओ ईनाम पाओ योजना चलायी जा रही है, जिसका आज दिसंबर माह अथवा दूसरा लकी ड्रॉ वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल जी के द्वारा निकाला गया। जिसमें 500 स्मार्ट फ़ोन, 500 स्मार्ट वॉच, 500 एयर बड शामिल है।

pream chnad 1

यह भी पढें : उत्तराखंड से बड़ी खबर : वर्ष 2015-16 में नकल से पास होने वाले डेढ दर्जन से अधिक दारोगा हुए सस्पेंड, सूची जारी होने के बाद हड़कंप (20 Inspectors suspended)

सोमवार को रिंग रोड स्थित राज्य का मुख्यालय में लकी ड्रॉ निकाला गया। वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि लकी ड्रॉ में 01 दिसम्बर 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक की अवधि में की गयी खरीद पर अपलोड किये गए 9158 बिलों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बिलों की धनराशि 6 करोड़ 13 लाख रुपए है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य प्रदेश के विकास एवं कर संग्रह में वृद्धि हेतु जनता के योगदान को प्रोत्साहित करना है। इस प्रकार खरीद पर बिल प्राप्त करने की जागरूकता के माध्यम से राजकोष को सुरक्षित करने में समस्त हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के लिए राज्य कर विभाग द्वारा “बिल लाओ ईनाम पाओ’’ योजना लागू की गई है।

यह भी पढ़ें : Nepal Plane Crash Video : यूपी से नेपाल घूमने गए चार दोस्तों ने सोचा भी नहीं होगा यह अंतिम सफर होगा, विमान हादसे के समय चारों ‘फेसबुक लाइव’ थे-उसी दौरान मौत ने मारा झपट्टा

डॉ अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि लकी ड्रॉ में आप भी शामिल हो सकते है, इसके लिए उत्तराखंड के पंजीकृत व्यापारी से सामान खरीदकर बिल को BLIPUK App पर अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे इसीलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं रखा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूर्ण की जाती है।

इस मौके पर कमिश्नर राज्य कर इकबाल अहमद, स्पेशल कमिश्नर बृजवाल, एडिशनल कमिश्नर अनिल सिंह, अमित गुप्ता, ज्वाइंट कमिश्नर अनुराग मिश्रा, जगदीश आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Government of Uttarakhandयह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: प्रदेश में 18 व 19 जनवरी को Rain And Snow की चेतावनी

Next Post

सफल अभियान : CM Dhami के निर्देश का हुआ असर, अल्मोड़ा पुलिस 'आमा' को मुंबई से सकुशल लेकर पहुँची अल्मोड़ा

सफल अभियान : सीएम धामी (CM Dhami) के निर्देश का हुआ असर, अल्मोड़ा पुलिस ‘आमा’ को मुंबई से सकुशल लेकर पहुँची अल्मोड़ा एसएसपी अल्मोड़ा की पुलिस टीम को जी तोड़ मेहनत का मिला फल अल्मोड़ा पुलिस का मानवता का मिशन […]
safal abhiyan

यह भी पढ़े