Header banner

Uttarakhand: टीकाकरण की गति में और तेजी लाएं सभी जिला चिकित्सा अधिकारी : डॉ० R. Rajesh Kumar

admin
tikakaran

Uttarakhand: टीकाकरण की गति में और तेजी लाएं सभी जिला चिकित्सा अधिकारी : डॉ० आर० राजेश कुमार (R. Rajesh Kumar)

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ० आर० राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड- 19 वैक्सीन (COVISHIELD ) की 90,500 डोज राज्य को प्राप्त हो गई हैं। भारत सरकार द्वारा प्राप्त वैक्सीन से प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति बढ़ेगी तथा सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को यह आदेश दे दिया गया है कि वह प्रदेश में टीकाकरण की गति में और तेजी लायें।

स्वास्थ्य सचिव द्वारा बताया गया कि भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन प्रदेश के सभी जनपदों में वितरित की जा चुकी है।

यह भी पढ़े : Republic day पर उत्तराखंड की मानसखंड झांकी दिखाई जाएगी, दिल्ली में सीएम धामी ने लिया तैयारियों का जायजा

जनपद अल्मोडा को 4100, बागेश्वर-1800, चमोली -2400, चम्पावत -2000, देहरादून- 18900, हरिद्वार- 18400, नैनीताल-8500, पौड़ी गढ़वाल- 5000 पिथौरागढ़-4000, रूद्रप्रयाग-1600, टिहरी गढ़वाल-3600, उधमसिंह नगर – 18,400 एवं उत्तरकाशी- 1800 डोज वितरित की गई है।
स्वास्थ्य सचिव द्वारा यह अपेक्षा आमजन से की गई है कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन किसी कारण छूट गया है वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर वैक्सीन लगवायें। सचिव महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि वर्तमान में प्रदेश में वैक्सीन को कोई कमी नहीं है। प्रत्येक जनपद में शीघ्र ही उनकी आवश्यकतानुसार और वैक्सीन वितरित की जायेंगी।

Next Post

ब्रेकिंग: खाद्य मंत्री Rekha Arya ने की बड़ी कार्रवाई, पिथौरागढ़ के जिलापूर्ति अधिकारी को लापरवाही बरतने पर किया सस्पेंड। राशन डीलरों के लंबित बिलों के भुगतान को लेकर दिए निर्देश

ब्रेकिंग: खाद्य मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya)  ने की बड़ी कार्रवाई, पिथौरागढ़ के जिलापूर्ति अधिकारी को लापरवाही बरतने पर किया सस्पेंड सभी जिलापूर्ति अधिकारी 15 दिनों के भीतर करें राशन डीलरों के लंबित बिलों का भुगतान : रेखा आर्य एक […]
IMG 20230119 WA0063

यह भी पढ़े