Header banner

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के औली में विश्व प्रसिद्ध Skiing Championship की नई तारीख घोषित, 23 से 26 फरवरी के बीच होगा आयोजन, तैयारियां शुरू

admin
aoli

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के औली में विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग चैंपियनशिप (skiing championship) की नई तारीख घोषित, 23 से 26 फरवरी के बीच होगा आयोजन, तैयारियां शुरू

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली में विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग चैंपियनशिप की नई तारीख घोषित कर दी गई है। अब इसका आयोजन इसी महीने 23 से 26 फरवरी तक होगा। पहले इस चैंपियनशिनप की तिथि दो से पांच फरवरी प्रस्तावित थी।

जोशीमठ आपदा के चलते चैंपियनशिप को स्थगित करना पड़ा था। इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए बजट भी मिल चुका है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड बीजेपी (BJP) ने अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग मोर्चो के जिला अध्यक्षों की घोषणा की, देखें सूची

इस मामले पर मुख्य कार्याधिकारी साहसिक पर्यटन कर्नल अश्वनी पुंडीर ने बताया की आपदा के दौरान वे जोशीमठ गए थे, आपदा का असर इसके आयोजन पर भी पड़ा है।

उन्होंने कहा आपदा के दौरान सभी होटल राहत शिविर में लेने और रोप वे बंद होने से गेम्स का आयोजन संभव नहीं था।उन्होंने कहा कि सड़क पर बर्फ हटाने के लिए बीआरओ से बात की गई है उन्होंने स्नो कटर से बर्फ हटाने का भरोसा दिया है।

वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी निशीथ सकलानी ने बताया कि औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। पर्यटन के लिहाजा से देश-विदेश में सुरक्षित औली का संदेश जाना जरूरी है।

यह भी पढ़े : उपलब्धि: रुद्रप्रयाग के शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली (Radhelal Uttaranchali) होंगे मानद उपाधि (Doctorate) से सम्मानित

उधर, स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि खेलो इंडिया खेलो में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड की टीम पूरी तरह तैयार है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड विटर गेम्स लोकेशन के रूप में एक वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर सामने आया है। यही वजह है कि जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग जैसी स्कीइंग डेस्टिनेशन और हिमाचल से नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड के सेक्रेटरी जनरल होने के बावजूद भी इस बार फिर से उत्तराखंड को ही नेशनल विंटर गेम्स अलॉट हुए। इसकी एक सबसे बड़ी वजह यह भी है कि पूरे भारत में उत्तराखंड के औली में मौजूद स्कीइंग डेस्टिनेशन इंटरनेशनल स्कीइंग फेडरेशन से मान्यता प्राप्त यानी औली स्कीइंग स्लोप एफएसआई अप्रूव है।

यह भी पढ़े :शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्थापना दिवस: मंत्री Premchand Aggarwal ने की 2008 से शिक्षा क्षेत्र में किये गए कार्यों की प्रशंसा

 

Next Post

उत्तराखंड: Rishikesh व देहरादून में बनाएंगे विश्वस्तरीय पंचकर्मा केन्द्र : संधू 

उत्तराखंड: ऋषिकेश (Rishikesh) व देहरादून में बनाएंगे विश्वस्तरीय पंचकर्मा केन्द्र  : संधू  देहरादून/मुख्यधारा मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने शुक्रवार को सचिवालय में आयुष विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में पंचकर्मा केन्द्रों को बढ़ावा दिए जाने के सम्बन्ध में बैठक की। […]
rishikeh

यह भी पढ़े