Header banner

दुःखद: हिंदी और साउथ फिल्मों की प्रसिद्ध गायिका vani jairam का 77 साल की आयु में निधन, फिल्म इंडस्ट्रीज में शोक की लहर

admin
file

दुःखद: हिंदी और साउथ फिल्मों की प्रसिद्ध गायिका वाणी जयराम (vani jairam) का 77 साल की आयु में निधन, फिल्म इंडस्ट्रीज में शोक की लहर

मुख्यधारा डेस्क

हिन्दी, तमिल, कन्नड़ और अन्य फिल्मों के गानों में अपनी खूबसूरत आवाज में लाखों दिलों की जीतने वाली मशहूर गायिका वाणी जयराम का 77 साल की आयु में चेन्नई में शनिवार को निधन हो गया। सिंगर वाणी जयराम का निधन उनके घर में हुआ है। वे अपने घर में मृत पाई गई हैं। सिंगर की मौत कैसे हुई इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड बीजेपी (BJP) ने अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग मोर्चो के जिला अध्यक्षों की घोषणा की, देखें सूची

वाणी जयराम के निधन पर फिल्म इंडस्ट्रीज में शोक की लहर है। उन्होंने पार्श्वगायिका के तौर पर हाल ही में 50 साल पूरे किए थे और 18 भारतीय भाषाओं में 10 हजार से ज्यादा गीत गाए थे। उन्हें 3 बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। उन्हें हाल ही में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़े : उपलब्धि: रुद्रप्रयाग के शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली (Radhelal Uttaranchali) होंगे मानद उपाधि (Doctorate) से सम्मानित

वाणी जयराम को बतौर हिंदी गायिका पहली बार मौका साल 1971 में मिला। इस साल उन्होंने फिल्म ‘गुड्डी’ में अपनी आवाज दी। इस फिल्म में उन्होंने ‘बोल रे पपीहा’ गाना गाया। इसके बाद उन्होंने एक ‘एक मुठ्ठी आसमां’, ‘खून का बदला खून’ और ‘सोलवा सावन’ जैसी फिल्मों में गाने गाए और ख्याती बटोरी। उन्हें गायकी के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।

Next Post

World Cancer Day : कैंसर से बचाव के लिए उसकी समय पर पहचान के लिए किया जागरुक

विश्व कैंसर दिवस (world cancer day) : कैंसर से बचाव के लिए उसकी समय पर पहचान के लिए किया जागरुक रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में जनपद के 44 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर […]
rpg

यह भी पढ़े