तहसील दिवस (Tehsil Day) में 17 शिकायतें दर्ज, सभी का मौके पर निस्तारण
अधिकाश शिकायतें पीडब्लूडी,पीएमजीएसवाई ,सिंचाई व शिक्षा, समाज कल्याण की
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस पुरोला में पीडब्ल्यूडी,पीएमजीएसवाई समाज कल्याण,सिंचाई जल संस्थान आदि विभागों से संबंधित विभिन्न समस्याओं की कुल 17शिकायतें दर्ज की गई सभी शिकायतों का उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों व शिकायत कर्ताओं मौजूदगी में मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिये।
उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में खलाड़ी गांव निवासी बलदेव रावत ने सतलुज विद्युत परियोजना के सीएसआर फण्ड से तहसील परिसर में हॉल निर्माण की मांग की जबकि दिनेश खत्री ने श्रीकोट अंगोडा खस्ता मोटर मार्ग की मरम्मत की मांग की स्वील गांव निवासी प्रताप रावत ने लोकनिर्माण विभाग द्वारा पुरोला खड्ड के पानी को गलत दिशा में डाइवर्ट करने की शिकायत की जबकि बैणा गांव निवासी चम्पा देवी ने मृतक पति के नगदी करण व मृतक आश्रित का लाभ न देने की शिकायत की।
जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जिला योजना के अंर्तगत राजकीय माध्यमिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा का कक्षो निर्माण की मांग की वंही पुजेली गांव निवासी ने ओमप्रकाश नोडियाल ने पुजेली कोइराला मोटर में नाली निर्माण की शिकायत की छिबाला गांव निवासी छेछरू ने बृद्धा पेंशन न आने की शिकायत की वंही छाड़ा गांव निवासी प्रकाश ने पी एम जे एस वाई में
अनिमिताओ व लोकनिर्माण विभाग में आँगन न बनाने की शिकायत की। तहसील दिवस पर दर्ज 12शिकायतों के निराकरण को लेकर उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने संबधित विभागाध्यक्ष को तत्काल समाधान करनें के निर्देश दिये।
इस दौरान शीशपाल सिंह असवाल,रविन्द्र असवाल,लोकनिर्माण ,पीएमजीएसवाई, उद्यान,सिंचाई, कृषि,विद्युत,पेयजल आदि विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।