ब्रेकिंग: सीएम धामी (CM Dhami) ने बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों से आवास पर की मुलाकात, प्रदर्शनकारी युवकों के तेवर पड़े नरम
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 2 दिन गुरुवार, शुक्रवार को बेरोजगार युवकों भर्ती परीक्षाओं में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया था।
शनिवार को राजधानी देहरादून में बेरोजगार संघ और छात्रों के तेवर नरम दिखाई दिए। युवकों के आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आनन-फानन में राज्य में नकल विरोधी सख्त कानून भी लागू कर दिया। जिसकी वजह से आंदोलनरत युवकों का एक वर्ग सहमत भी नजर आ रहा है।
2 दिनों से धामी सरकार के तमाम आला पुलिस प्रशासन अधिकारी आंदोलनकारियों से बातचीत कर रहे थे। इसी कड़ी में आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगार संघ के कुछ प्रतिनिधियों को बुलाकर अपने आवास पर मुलाकात की। हंगामे और प्रदर्शन के बाद थोड़ा शांत हुए माहौल के बीच अपनी मांगों को लेकर आज बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री धामी से मिले।
सीएम ने भी उनकी सभी मांगों को ध्यान से सुनते हुए उन पर कार्य करने की सहमति दी है। इस बैठक में हाल ही में पास हुए नकल विरोधी कानून की भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद युवा मान गए हैं।
सीएम धामी की मानें तो बेरोजगार संगठन ने अनुरोध किया है कि बीते दिनों देहरादून में धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई चल रही है, उनको कल रविवार होने वाली लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाए। इस मांग को मानते हुए मुख्यमंत्री ने डीजीपी अशोक कुमार को निर्देश दिए हैं कि इन छात्रों को लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा देने के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वहां से लाने की व्यवस्था की जाए।