रोमांच : विश्व के पाँचों महाद्वीप के वन्यजीवों के दीदार कराएगी उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami government) - Mukhyadhara

रोमांच : विश्व के पाँचों महाद्वीप के वन्यजीवों के दीदार कराएगी उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami government)

admin
r 1 2

रोमांच : विश्व के पाँचों महाद्वीप के वन्यजीवों के दीदार कराएगी उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami government)

देहरादून/मुख्यधारा

मोदी सरकार के वन्यजीव संरक्षण में उत्तराखंड की धामी सरकार भी क़दमताल कर रही हैं। कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में पाँचों महाद्वीप के वन्यजीवों के लिए सफ़ारी बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर भारत में पहली बार किसी चिड़ियाघर में विश्व के पाँच महाद्वीप जैसे अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप,अमेरिका व एशिया में पाये जाने वाले वन्यजीवों के लिए विशेष बाड़ों का निर्माण किया जायेगा, जिसके लिए भारत के चिड़ियाघर प्राधिकरण से मंज़ूरी मिल गई हैं।

r 1 3

बता दें कि हल्द्वानी जू के लिए हरीश रावत सरकार ने अक्टूबर 2016 में घोषणा करके शिलान्यास करके चुनावी फायदा तो उठा लिया, लेकिन सेंट्रल जू अथारिटी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों से कोई अनुमति नहीं ली थी। ये योजना अब उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने कुमाऊँ के प्रवेश द्वार के विकास के लिए ठंडे बस्ते से बाहर निकाल कर इस पर केंद्रीय अनुमतियां लेने का काम पूरा करवा लिया है।

यह भी पढें : उत्तराखंड : मैदान-पहाड़ को बांटने वाले नहीं होंगे कामयाब

गौलापार जू के पास ही वन्य जीव हॉस्पिटल व वाइल्ड लाइफ़ रेस्क्यू सेंटर भी प्रस्तावित है, जिसके लिए केंद्र सरकार से बीस करोड़ से ज्यादा की रकम भी जारी की हुई है। ये योजना भी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर फाइलों से बाहर निकाली जा रही है।

जानकारी के मुताबिक केंद्र में पिछली 28 नवंबर की बैठक में उत्तराखंड वन्यजीव अस्पताल संबधी हर बाधा को दूर करते हुए इसका मास्टर प्लान स्वीकार करते हुए अनुमति पत्र जारी कर दिया है।

r 2

गौलापार क्षेत्र में वन्य जीव अस्पताल / रेस्क्यू सेंटर में बाघ, तेंदुए, गिद्ध और अन्य दुर्लभ वन्य जीवों के संरक्षण और स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी कार्य योजना तैयार की गई थी, ये योजना फाइलों में ही घूम रही थी।

यह भी पढें : बागेश्वर : केदारेश्वर स्टेडियम कपकोट (Kedareshwar Stadium Kapkot) में 2 जनवरी को रहेगी ऐतिहासिक मातृ शक्ति उत्सव (चेली ब्वारयूं कौतिक) की धूम

सीएम पुष्कर धामी ने पिछली वन्य जीव बोर्ड की बैठक में इस बारे में वन अधिकारियो का जवाब तलब करते हुए उन्हें निर्देशित किया था।

पिछले दिनों हाथियों की इलाज के अभाव में मौत, बाघ तेंदुए और भालू के इंसानों पर हमले किए जाने की घटनाएं बढ़ने पर मुख्यमंत्री धामी ने एक बार फॉरेस्ट अधिकारियों की क्लास ली थी। उन्होंने कहा था कि केंद्रीय योजना पर काम पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु और वन विभाग के प्रमुख अनूप मलिक को निर्देशित किया था कि ” मुझे इस पर सिर्फ़ और सिर्फ़ रिजल्ट चाहिए।” जिसके बाद विभागीय स्तर पर इसकी प्रोजेक्ट फाइल को बाहर निकाला गया।

यह भी पढें : हिट एंड रन : 10 राज्यों में ट्रक-बस और टेंपो चालकों की हड़ताल से बिगड़े हालात, सब्जियां, फल, दूध आदि जरूरी सामान प्रभावित, यात्री परेशान

300 हैक्टेयर में बनेगा जू और वाइल्ड लाइफ हॉस्पिटल जानकारी के अनुसार प्रस्तावित वन्य जीव हॉस्पिटल में वन्यजीवों के लिए बाड़े बनाकर उसे प्रस्तावित जू के पहले चरण का रूप दिया जाना है, उसके बाद यहां जू सफारी की योजना पीपीपी मोड में शुरू की जानी है, इस बारे में अब सभी अनुमतियां राज्य सरकार को प्राप्त हो गई हैं।

यहां 50 बाघों और तेंदुए के बाड़े बनाए जाने है।

जू और वन्य जीव अस्पताल के प्रस्तावित स्थल की चार दीवारी का काम पहले ही पूरा हो चुका है। कुछ विभागीय औपचारिकतायें पूरी करने का काम राज्य स्तर पर बाकी है।

यह भी पढें : चिंता : उत्तराखंड में सामने आये कोरोना पॉजिटिव (corona positive) 2 मरीज

वन सचिव आर के सुधांशु का कहना है कि हम हल्द्वानी के जू और वाइल्ड लाइफ हॉस्पिटल के निर्माण पर तेजी से काम कर रहे हैं। सभी एजेंसियों सीएम के निर्देश पर हर बाधा को दूर करती जा रही है। जल्द ही इसका मूर्ति रूप आप देख सकेंगे।

इस संबंध में सीएम धामी कहते हैं कि मानव – वन्यजीव संघर्ष निवारण के जो काम पूर्व में कांग्रेस सरकार ने अधूरे छोड़े थे, उसे भाजपा सरकार ने पूरा कराया है। हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में जू और वन्य जीव अस्पताल के निर्माण की बाधाएं दूर होती जा रही है, जल्द ही आप इस पर काम पूरा होते देखेंगे। वन्य जीव अस्पताल के बन जाने से वन्य जीवों के इलाज में उत्तराखंड की मिसाल दी जाएगी। हमारे यहां हाथी बाघ तेंदुए के इलाज के लिए बेहतर अस्पताल होगा और दूसरे राज्यो से भी यहां घायल वन्य जीव लाकर इलाज पा सकेंगे।भारत सरकार द्वारा 27 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है।

यह भी पढें : Holidays calendar for 2024 : उत्तराखंड की धामी सरकार ने 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी

 

 

 

Next Post

युवा महोत्सव (youth festival) से निखरेंगी युवाओं की प्रतिभा, मिलेगा करियर कॉउंसलिंग में सही दिशा : रेखा आर्या

युवा महोत्सव (youth festival) से निखरेंगी युवाओं की प्रतिभा, मिलेगा करियर कॉउंसलिंग में सही दिशा : रेखा आर्या कल से शुरू होगा युवा महोत्सव, मुख्यमंत्री धामी करेंगे शुभारंभ, पांच दिनों तक चलेगा युवा महोत्सव युवा महोत्सव में होंगी कई प्रतियोगिताएं,जीतने […]
re

यह भी पढ़े