Header banner

रवाईं बसन्तोत्सव (Rawain Basantotsav) : लोक गायिका निधि राणा व स्थानीय कलाकारों ने बांधी समा

admin
IMG 20230215 WA0122
  • रवाईं बसन्तोत्सव (Rawain Basantotsav) : लोक गायिका निधि राणा व स्थानीय कलाकारों ने बांधी समा।
  • स्थानीय लोकगायकों व कलाकारों के गांनो पर खूब झूमे दर्शक व मेलार्थी।
  • कार्यक्रम की शुरुआत विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दीप प्रज्वलित कर की।

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

पुरोला नगर पंचायत द्वारा आयोजित 15 दिवसीय रंवाई बसन्तोत्सव एवमं विकास मेले के चौथे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक गायिका निधि राणा व स्थानीय कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन कर तालियां बटोरी।

बुधवार को खेल मैदान में चल रहे रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले के चौथे दिन निधि राणा व स्थानीय कलाकारों ने रासो,तांदी,छुपती, छोड़े,पवाड़े व हारुल आदि पारम्परिक गीतों से मेले में आये मेलार्थियो का खूब मनोरंजन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक गायिका निधि राणा, सुनील बेसारी, आशु रावत,लक्की उनियाल, मनमोहन, राजन, सन्दीप कुमार आदि गायकों ने अपने पारम्परिक गांनो से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

IMG 20230215 WA0121

रवाई बसन्तोत्सव मेले में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश्वर लाल, जिला नियोजन समिति सदस्य लोकेंद्र कंडियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआता की।

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पूर्व के वर्षो की भांति इस बार भी मेले को भव्य रूप देने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की सराहना करते हुए इस तरह के मेलों को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सबको राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर एकजुटता का परिचय देना होगा, जिससे सम्पूर्ण विधानसभा व रवांई घाटी का विकास सुनिश्चित होगा।

वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार कर विधायक के मेले में उपस्थिति को गरिमामय बताया व उनसे क्षेत्र व जनता के विकास के लिए राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग का आग्रह किया।

कार्यक्रम में राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, सुनील भंडारी, रमेश बिजल्वाण, दिनेश उनियाल, ओमप्रकाश नौडियाल, प्रकाश कुमार, जगदीश भारती, उमेन्द्र आस्था, शशिमोहन आदि जनप्रतिनिधि व दर्शक उपस्थित रहे।

Next Post

Uttarakhand: 13 से 18 मार्च 2023 तक गैरसैंण में आयोजित होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र (The budget session of the Uttarakhand)

ब्रेकिंग: 13 से 18 मार्च 2023 तक गैरसैंण में आयोजित होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र (The budget session of the Uttarakhand) धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक में इन 52 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर, विधानसभा का बजट सत्र […]
IMG 20230214 WA0040

यह भी पढ़े