Header banner

जी-20 समिट में शामिल होने वाले डेलिगेट्स का जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर होगा भव्य स्वागत : Dr. Premchand Agarwal

admin
ji 20

जी-20 समिट में शामिल होने वाले डेलिगेट्स का जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर होगा भव्य स्वागत : डाॅ. प्रेमचन्द अग्रवाल (Dr. Premchand Agarwal)

जी-20 समिट की प्रारंभिक तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ मंत्री ने की समीक्षा बैठक

देहरादून /मुख्यधारा

शहरी विकास मंत्री डाॅ. प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में जी-20 समिट की प्रारंभिक तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में जी-20 से संबंधित दो बैठकें होनी तय हुई हैं, पहली बैठक 25 से 27 मई 2023 तथा दूसरी 26 से 28 जून 2023 को आहूत की जायेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और अधिकारी जी-20 की बैठक की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: ये रहे धामी कैबिनेट बैठक (Dhami cabinet meeting) के महत्वपूर्ण फैसले

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्कृति “अतिथि देवो भवः“ की रही है। उन्होंने कहा कि जी-20 समिट में शामिल होने वाले डेलिगेट्स का जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात वैस्टर्न होटल में डेलिगेट्स के सम्मान में स्वागत भोज का आयोजन किया जायेगा। डेलिगेट्स के परमार्थ निकेतन तथा गंगा आरती में सम्मिलित होने का प्रबंध भी किया गया है।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि एअरपोर्ट से लेकर वैस्टर्न होटल तक बिजली एवं सड़क मार्ग की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तथा रूट पर स्थित दुकानों की सजावट एवं दीवारों को भी उत्तराखण्ड की संस्कृति से संबंधित वाल पेन्टिंग से सजाने का कार्य किया जा रहा है।

दु:खद: दिल्ली में फिर हुआ जघन्य हत्याकांड (Heinous murder case), दरिंदे प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या के बाद लाश फ्रीज में छुपाई

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि डेलिगेट्स द्वारा नरेन्द्रनगर स्थित एक गांव की विजिट भी की जायेगी। जिसके माध्यम से डेलिगेट्स उत्तराखण्ड की ग्रामीण सभ्यता से रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि जी-20 समिट में सम्मिलित होने वाले प्रतिनिधियों को  गंगा, सुन्दर पहाड़ तथा हिमालय एवं हमारी ग्रामीण संस्कृति को नजदीक से अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव राज्य संपति विनोद कुमार सुमन, सचिव एमडीडीए मोहल सिंह वर्निया, निदेशक शहरी विकास निदेशालय नवनीत पांडेय तथा नगर निगम व पालिकाओं के अधिकारी, अन्य संबंधित अधिकारीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : गोल्डन कार्ड (Golden card) धारकों के लिए आई अच्छी खबर, अब इन्हें आयुर्वेदिक उपचार का भी मिलेगा लाभ: डॉ0 धन सिंह रावत

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया Bar Council of Uttarakhand  के भवन का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने किया बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड (Bar Council of Uttarakhand)  के भवन का शिलान्यास देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में गौलापार हल्द्वानी में बनने जा रहे। बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के […]
dhami 1 3

यह भी पढ़े