Header banner

ब्रेकिंग : औली में 23 से 26 फरवरी तक होने वाली National Skiing Championship रद, कश्मीर का गुलमर्ग गुलजार

admin
auli

ब्रेकिंग : औली में 23 से 26 फरवरी तक होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप (National Skiing Championship) रद, कश्मीर का गुलमर्ग गुलजार

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड के औली में 23 से 26 फरवरी तक होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप रद कर दी गई है। यह तीसरा मौका है जब औली में स्कीइंग चैंपियनशिप रद की गई है।स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड देहरादून के सचिव प्रवीण शर्मा ने कहा कि बर्फ न होने के कारण चैंपियनशिप रद कर दी गई है।

auli 1

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि औली में विंटर गेम करवाने के लिए तैयारी पूरी थी। लेकिन इस बार बर्फबारी नहीं हुई है। औली की ढलानों पर बर्फ नहीं है, जिस कारण से नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को रद किया गया है।इस साल बर्फबारी कम होने से पहले ही फीस रेस फेडरेशन ऑफ इन्टर नेशनल स्की प्रतियोगिता भो रद हो चुकी है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान

औली में 2012 में पहली बार फीस रेस का आयोजन करने का मौका मिला, लेकिन समय पर बर्फ न पड़ने की वजह से तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया, लेकिन फिर बर्फ पड़ी ही नहीं जिसके बाद इसे रद कर दिया गया था।

इसके बाद 2017 में फीस रेस की मेजबानी करने का मौका मिला, लेकिन इस बार भी बर्फ न पड़ने की वजह से पहले तारीखों को बढ़ाया गया और फिर इसे रद करना पड़ा। इस बार भी फरवरी के पहले हफ्ते में फीस रेस होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर कश्मीर के गुलमर्ग में इन दिनों पर्यटक स्कीइंग का लिया लुत्फ उठा रहे हैं। ‌बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी गुलमर्ग में स्कीइंग का लुत्फ उठाया। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले महीने 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया था।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Uttarakhand में गौवंश क्रूरता के अपराध में 62 मुकदमे दर्ज व 205 अभियुक्तों को भेजा गया जेल

राहुल गांधी को यहां की सुंदरता इतनी पसंद आई कि एक बार फिर वह घाटी दौरे पर पहुंच गए हैं। राहुल गांधी कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल गुलमर्ग में हैं। यहां वे बुधवार को पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने यहां स्कीइंग का लुत्फ भी उठाया। साथ ही प्रसिद्ध गोंडोला केबल कार की सवारी भी की। राहुल यहां गुरुवार को भी रहेंगे। वे बुधवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से सीधे गुलमर्ग रवाना हो गए। कुछ देर तंगमर्ग में भी रुके। इस दौरान उन्होंने मीडिया बात नहीं की और सिर्फ उन्हें दूर से ही नमस्कार किया।

उन्होंने यहां स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की। उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। राहुल ने टूरिस्ट से भी बात की। बता दें कि मंगलवार को खेलो इंडिया विंटर गेम्स के तीसरे संस्करण का कल गुलमर्ग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में समापन हुआ है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: ये रहे धामी कैबिनेट बैठक (Dhami cabinet meeting) के महत्वपूर्ण फैसले

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और ठाकुर भी शामिल हुए थे। 5 दिवसीय इस आयोजन में देश भर के 1,500 से अधिक एथलीटों ने 11 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खेलो इंडिया विंटर गेम्स का पहला संस्करण 2020 में गुलमर्ग में आयोजित किया गया था।

राहुल गांधी ने दो हफ्ते पहले श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा पूरी की थी, जिसके दौरान उन्होंने घंटा घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और 30 जनवरी को भारी बर्फबारी के बावजूद, हजारों कांग्रेस और अन्य राजनीतिक नेताओं के साथ शेरे कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम, श्रीनगर में एक जनसभा की थी।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : गोल्डन कार्ड (Golden card) धारकों के लिए आई अच्छी खबर, अब इन्हें आयुर्वेदिक उपचार का भी मिलेगा लाभ: डॉ0 धन सिंह रावत

Next Post

AIIMS अब ड्रोन से पहुंचाएगा जरूरतमंदों तक दवा, गुरुवार को ऋषिकेश से टिहरी के लिए किया गया ड्रोन का सफल ट्रायल

एम्स (AIIMS) अब ड्रोन से पहुंचाएगा जरूरतमंदों तक दवा, गुरुवार को ऋषिकेश से टिहरी के लिए किया गया ड्रोन का सफल ट्रायल टिहरी जिला चिकित्सालय तक पहुंचाई गई टीबी की दवा ऋषिकेश/मुख्यधारा उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों के मरीजों के उपचार […]
dron

यह भी पढ़े