बरफिया लाल जुवांठा (Barfia Lal Juwantha) स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की धूम
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
बरफिया लाल जुवांठा स्नातकोत्तर महाविद्यालय दो दिवसीय ‘खेलकूद प्रतियोगिताओं पहले दिन आयोजित खो–खो बालक वर्ग में सुपर स्टार टीम व बालिका वर्ग में रामा सिराईं की टीम विजेता रही। वहीं 200,400 व 1500 मीटर दौड़ में रोशन, प्रिया, महिदेव और संध्या अव्वल रहीं।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान
बरफिया लाल जुवांठा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार से दो दिवसीय ‘खेलकूद प्रतियोगिताएं राइंका पुरोला के खेल मैदान में शुरू हुई। खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कुरड़ा ममता, व गत वर्ष के चैंपियन रोहन तथा काजल ने मशाल जला कर किया। गुरूवार को खेली गई 200 मीटर बालक/बालिका वर्ग
दौड़ में रोहन कुमार प्रथम,दिनेश आर्य द्वितीय व निखिल सिंह रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग प्रिया राणा ने प्रथम,राखी द्वितीय व काजल तृतीय स्थान पर रही।
400 मीटर बालक/बालिका वर्ग महिदेव सिंह राणा ने प्रथम, रोहन सिंह द्वितीय एवं सोम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में संध्या पौडवाल प्रथम,काजल द्वितीय व राखी तृतीय स्थान पर रही। 1500 मीटर बालक/बालिका वर्ग क्रमश महिदेव राणा,रोहन कुमार व अजय सिंह प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं संध्या पौडवाल प्रथम,काजल द्वितीय,प्रिया राणा तृतीय रही। लंबीकूद बालक/बालिका वर्ग सुखराज ने प्रथम,अर्मतय नौटियाल द्वितीय व दिनेश आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व बालिका वर्ग में राखी,प्रिया राणा व शीतल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।
ऊंचीकूद बालक वर्ग में पंकज प्रथम,रोहन कुमार द्विवेदी व निखिल रावत तृतीय स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग में क्रमश राखी,काजल वह प्रिया राणा ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि भाला फेंक बालक व बालिका वर्ग प्रकाश प्रथम,दीपक चौहान द्वितीय व गोविंद सिंह नेगी तृतीय स्थान पर रहा वहीं राखी प्रथम, काजल द्वितीय व प्रिया तृतीय तृतीय रही। चक्का फेंक बालक वर्ग में प्रकाश प्रथम,अजय पंवार व रिजुल द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग गुड़िया प्रथम, राखी द्वितीय एवं शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक बालक/बालिका वर्ग में प्रकाश,अजय पंवार तथा रिजूल प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे,प्रिया राणा,काजल प्रकृति ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन कब्बड्डी बालक फाइनल में में टीम पैंथर बिजेता तथा रेड टाईगर उप बिजेता रहे। खो-खो में टीम रामा सिरांई बिजेता व कमल सिरांई उप विजेता बनी।
विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरीत किए इस मौके पर क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ विशम्बर जोशी,सीएस चौहान डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी, फातिमा खान,कृष्णदेव रतूड़ी, भूपाल सिंह कार्की,डॉ तबस्सुम,विनोद कुमार,डॉ विनय नौटियाल एवं शीशपाल चौहान,राजीव नौटियाल आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: ये रहे धामी कैबिनेट बैठक (Dhami cabinet meeting) के महत्वपूर्ण फैसले