Sanguda Temple: आदिशक्ति माॅ भुवनेश्वरी मन्दिर विकास मिशन सांगुडा विकासखण्ड कल्जीखाल का तृवार्षिक चुनाव में मदन सिंह रावत अध्यक्ष एवं महेन्द्र राणा बने उपाध्यक्ष
सतपुली/मुख्यधारा
आदिशक्ति माॅ भुवनेश्वरी मन्दिर विकास मिशन सांगुडा, बिलखेत विकासखण्ड कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल का आज तृवार्षिक चुनाव डाॅ पुष्कर मोहन नैथानी चुनाव पर्यवेक्षक की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
नई कार्यकारणी का गठन 2023-26 के लिए किया गया। जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष पद पर मदन सिंह रावत,उपाध्यक्ष पद पर महेन्द्र सिंह राणा ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल,सचिव पद पर सोम दत्त नैथानी, उपसचिव पद पर राजेन्द्र सिंह रावत,कोषाध्यक्ष पर अलोक नैथानी,उप कोषाध्यक्ष आशीष नैथानी,लेखा परीक्षक अनंत नैथानी,सदस्य पद पर हेमन्द कुमार नैथानी एवं वीभा रावत को र्निवाचित किया गया। सभी पदों पर र्निवाचन निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुआ।
डाॅ पुष्कर मोहन नैथानी चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा सभी पदाधिकारियों को मनोनीत पत्र देकर नई कार्यकारणी कोे धन्यवाद एवं शुभकामनाए दी। निर्वाचन सम्पन्न कराने में डाॅ नेत्र बल्लभ नैथानी पूर्व अध्यक्ष एवं भारत भूषण नैथानी का सहयोग रहा, यह समिति तीन वर्ष के लिए कार्य करेगी।
उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध रूप से निर्वाचित महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में सभी का धन्यवाद किया और कहा कि हम सब मिलजुल कर माॅ भुवनेश्वरी मन्दिर के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगें। ये हमारी माॅ भुवनेश्वरी मन्दिर हम सबकी आस्था से जुडा हुआ है ओर सभी को माॅ के चरणो में समय देना चाहिए।
माॅ भुवनेश्वरी आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें। इस अवसर पर निवर्तमान समिति के कई पूर्व पदााधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ नैत्र बल्लभ नैथानी द्वारा किया गया।
1