Header banner

सीएम धामी ने कहा: सभी भर्तियां पूरी होने के बाद पेपर लीक (Paper leak) के मामले में सीबीआई जांच कराई जाएगी

admin
IMG 20230220 WA0045

सीएम धामी ने कहा: सभी भर्तियां पूरी होने के बाद पेपर लीक (Paper leak) के मामले में सीबीआई जांच कराई जाएगी

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं भी चाहता हूं पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ इंतजार करना होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि वह छात्रों को गुमराह न करें। ‌

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद सीबीआई जांच कराऊंगा। छात्र किसी के बरगलाने में न आएं। पेपर न होने से छात्रों को दिक्‍कत आएगी। सीएम ने कहा कि आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद हम सीबीआई जांच भी कराएंगे।

उन्होंने कहा कि न्यायालय भी कह चुका है कि शासन की जांच सही है, बावजूद विपक्ष चाहता है कि युवा सड़क पर प्रदर्शन करें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो भी सीबीआई जांच कराना चाहते हैं, लेकिन एक बार भर्ती का मामला सीबीआई के पास चला गया तो पांच से सात साल तक कोई परीक्षा नहीं होती।

सरकार चाहती है कि एक बार नए कैलेंडर के लिए भर्ती का काम पूरा हो जाए तो वो सीबीआई जांच कराएंगे। इस मामले में हाईकोर्ट का पहले भी निर्णय आ चुका है और न्यायालय ने भी माना है कि जो जांच चल रही है, वह सही दिशा में चल रही है। अब तक 60 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

सरकार ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आने वाली है, जो युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नकली माफियाओं को समर्थन करने वाले लोग बहुत परेशान हैं, क्योंकि अब युवाओं के भविष्य के खिलवाड़ करने वालों को दिन में ही जेल जाने के सपने दिखाई देने लगे हैं।

सरकार ने तय किया कि रास्ता चाहे कितनी भी कठिन हो, लेकिन नकल माफियाओं का किसी भी कीमत नहीं छोड़ा जाएगा।

Next Post

ब्रेकिंग: यहां इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना पर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing)!!

दिल्ली से देवघर जा रही थी : इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना पर लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) मुख्यधारा डेस्क  दिल्ली से देवघर जा रहे इंडिगो की फ्लाइट में आज दोपहर बम की सूचना […]
IMG 20230220 WA0048

यह भी पढ़े