पुरोला(Purola) क्षेत्र के एक गांव में चोरी की घटना आयी सामने,घर मे रखे आभूषण व नगदी की साफ
पुलिस जुटी है खोजबीन में,तीन दिन से नही मिला कोई सुराग
पुरोला/मुख्यधारा
पुरोला विकासखण्ड के पोरा गांव में एक परिवार के घर मे चोरी की घटना सामने आई है,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस खोजबीन में जुटी है।
तीन दिन पूर्व पुरोला विकासखण्ड से महज 7 किमी दूर पोरा गांव में एक घर मे चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया जिसमे लाखों की ज्वेलरी व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया।
मामला तब संज्ञान में आया जब पोरा निवासी रमेश चंद्र पुत्र गणेश लाल पुरोला से दूसरे दिन दोपह के बाद अपने घर पोरा पंहुचकर घर मे उथलपुथल देखी। रमेश चंद्र अपनी पत्नी सहित अपने भाईयों के घर पुरोला आया था। दूसरे दिन देर सांय को जब वह वापस गांव अपने घर पंहुचा तो सामान बिखरा देख होश उड़ गए जिसके बाद उन्होंने पुरोला चौकी में तहरीर दी।
तहरीर में कहा गया है कि बीते बुद्धवार को मैं अपने भाई के मकान का लेंटर पड़ने के काम से पुरोला बाज़ार आया था तथा गुरुवार को जब पुरोला से अपने परिवार के साथ गांव लौटा तो घर जाकर देखने पर दो कमरों के ताले टूटे पड़े थे तथा सामान कमरों में बिखरा पड़ा था जिसकी सूचना उसी दिन पुलिस चौकी पुरोला में दी गयी।
रमेश चन्द्र ने तहरीर में उल्लेख किया कि घर से चोरों ने जीवनभर की कमाई ज्वेलरी व नगदी चुरा ली है उन्होंने पुलिस से चोरी को अंजाम देने वालों से ज्वेलरी व नगदी बरामद कर कठोर कार्यवाही की मांग की है।दूसरी ओर थानाध्यक्ष खजान सिंह चौहान ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है तथा एसओजी व पुलिस टीम ने मौका मुयायना कर कर पूछताछ कर रही है।