मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए मतदान जारी, चार राज्यों में भी उपचुनाव के लिए डाले जा रहे वोट
मुख्यधारा डेस्क
पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान करने के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई।
मेघालय की 60 और नगालैंड में 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। दूसरी ओर चार राज्यों- तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड की विधानसभा सीटों पर भी आज उपचुनाव उपचुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे। नगालैंड में 60 सीटें हैं, लेकिन एक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद 59 सीटों पर ही वोटिंग होगी।
यहां भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है। बता दें कि नागालैंड विधानसभा में आज तक कोई महिला चुनकर नहीं पहुंची है। ऐसा तब है जब राज्य में महिलाओं की आबादी ज्यादा है। इस बार 4 महिलाएं मैदान में हैं। इन पर सभी की नजर होगी। इस समय दोनों ही राज्यों में भाजपा की गठबंधन की सरकार है।
मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है, लेकिन इस बार मेघालय में इस बार सभी पार्टियां अकेले चुनाव मैदान में है। 2018 के मुकाबले इस बार बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं किया है।
मेघालय के पूर्व मंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण Sohiong सीट में मतदान टल गया। इसलिए 60 में से 59 सीटों पर मतदान होगा।
मेघालय में बीजेपी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। एनपीपी 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में 58 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
वहीं नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और भाजपा गठबंधन की सरकार है। नागालौंड में 60 सीटों में से 59 पर वोटिंग होनी है। राज्य की अकुलुतो विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार काजेतो किमिनी निर्विरोध जीत गए हैं।
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में IPS अधिकारियों के स्थानांतरण, देखें सूची
नागालैंड में सत्ताधारी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी के गठबंधन का मुकाबला नगा पीपल्स फ्रंट के साथ है। नागालैंड में एनडीपीपी ने 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बीजेपी 20 सीटों पर मैदान में है। कांग्रेस 23 सीट और एनपीएफ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
मेघालय में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग ने सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचने वाले पांच मतदाताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया है। वहीं झारखंड के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा में मतदान जारी हैं। उपचुनाव में 14 निर्दलीय सहित 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
पश्चिम बंगाल के सागरदिघी विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है। ऐसे ही तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं।