हल्द्वानी में सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड में समूह ग परीक्षा में साक्षात्कार व्यवस्था हुई खत्म (Interview arrangement in group C exam in Uttarakhand is over)
हल्द्वानी/मुख्यधारा
उत्तराखंड में समूह ग की भर्ती परीक्षाओं में होने वाले साक्षात्कार को खत्म कर दिया गया है। हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक जनसभा के दौरान समूह ग भर्ती परीक्षाओं में साक्षात्कार व्यवस्था को खत्म करने का एलान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि समूह ग में इंटरव्यू व्यवस्था पूरी तरह खत्म होगी। जेई पदों के लिए भी साक्षात्कार की व्यवस्था नहीं होगी। बता दें कि बुधवार को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नकल विरोधी कानून लागू करने के उपलक्ष्य पर आभार रैली आयोजित की गई।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया और आभार जताया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की।
सीएम ने कहा अब उत्तराखंड में समूह ग की भर्ती परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार नहीं देना होगा। सीएम धामी ने कहा प्रतियोगिता परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। लोगों से सुझाव भी मांग रही है।
अब उत्तराखंड सरकार ऐसा कानून लाने जा रही है, जहां कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा हो उसमें इंटरव्यू खत्म करने जा रही है। उन्होंने कहा सरकार उत्तराखंड में समूह ग की होने वाली भर्तियों में अब और पारदर्शिता लाने के लिए इंटरव्यू को खत्म करने जा रही है।
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड सरकार निर्णय लेने जा रही है कि उच्च पदों पर होने वाले साक्षात्कार को 10% से अधिक नहीं रखा जाए।
उन्होंने कहा साक्षात्कार में शिकायत मिल रही थी कि किसी को अधिक अंक दिए जाते हैं तो किसी को कम अंक दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उसके बाद सरकार ने समूह ग में इंटरव्यू व्यवस्था को खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था सभी तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर लागू होगी।
इसके अलावा उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था होगी, वहां पर न्यूनतम 40% और अधिकतम 70% थी अंक देने की व्यवस्था रहेगी इससे अधिक अंक देने पर संबंधित बोर्ड को उसका कारण भी बताना होगा । अपने संबोधन के दौरान सीएम धामी ने विपक्ष कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष बेरोजगार युवाओं को भड़काने में लगा हुआ है।
आभार रैली में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट खिलेंद्र चौधरी समेत नैनीताल और उधम सिंह नगर विधायक और भाजपा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।