Header banner

देवभूमि में कानून का राज, अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति का असर: Manveer Chauhan

admin
dun 1

देवभूमि में कानून का राज, अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति का असर: मनवीर चौहान (Manveer Chauhan)

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा ने कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के आरोपों को निराधार और तथ्यहीन बताया है।

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि जिन मामलों की बात कांग्रेस अध्यक्ष कर रहे है, उनमे प्रशासन या संबंधित एजेंसिया कानून सम्मत कार्य कर रही है। अगर, सरकार के स्तर पर किसी के पक्ष मे किसी आरोपी को बचाने की कोशिश हो रही हो तो उन्हे तथ्यों के साथ आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि धामी सरकार कहती नही, बल्कि एक्शन लेती है और अब तक यह साबित हुआ है।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में शीघ्र होगी पदोन्नतिः डॉ. धनसिंह रावत

नकल के खिलाफ कड़ा कानून लेकर सरकार ने इरादे जाहिर कर दिये है। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति प्रभावी है। जमीन हड़पने से लेकर, शराब, खनन और ड्रग्स माफिया मे दहशत है। पुलिस को बिना दबाव कार्य करने की छूट है।

उन्होंने कहा कि अब वह दिन गए जब तस्कर अधिकारियों को वाहन से रौंदने की कोशिस करते थे और थाने चौकियों से माफियाँ बेखौफ वाहन लेकर चले जाते थे। कांग्रेस सरकार पर आरोप प्रत्यारोप के जरिये अपनी खीज मिटा रही है।

यह भी पढ़े : D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

Next Post

Uttarakhand: प्रदेश सभी स्कूलों/आंगनबाड़ियों में जल आपूर्ति, वॉश बेसिन व शौचालय की सुविधा का सौ फीसदी लक्ष्य शीघ्र करें पूरा: एसीएस राधा रतूड़ी 

Uttarakhand: प्रदेश सभी स्कूलों/आंगनबाड़ियों में जल आपूर्ति, वॉश बेसिन व शौचालय की सुविधा का सौ फीसदी लक्ष्य शीघ्र करें पूरा: एसीएस राधा रतूड़ी  जिलाधिकारी जल जीवन मिशन को मार्च 2024 से पहले पूर्ण करने के लिए इस मिशन की ऑनरशिप […]
uttarakhand

यह भी पढ़े