डोईवाला महाविद्यालय एवं महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज सती कुंड कनखल, हरिद्वार के तत्त्वधान में भारतीय महिला और कौशल विकास (skill development) के अवसर पर वर्चुअली विचार गोष्ठी
डोईवाला/मुख्यधारा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजनीति विज्ञान विभाग शहीद दुर्गामल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला एवं महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज सती कुंड कनखल, हरिद्वार के तत्त्वधान में भारतीय महिला और कौशल विकास के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का वर्चुअल रूप से आयोजन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० डी०सी नैनवाल द्वारा समस्त मातृशक्ति को शुभकामनाएँ प्रेषित की गयी तथा महिलाओं का सशक्त राष्ट्र के निर्माण में योगदान का आह्वान किया।
सतीकुण्ड कनखल की प्राचार्य प्रो० गीता जोशी ने महिला दिवस का इतिहास को बताया। सतीकुण्ड कनखल की राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० शशि प्रभा ने महिला दिवस की प्रासंगिकता को समझाया।
गोष्ठी की मुख्य वक्ता डॉ० राखी पंचोला ने सरकार द्वारा एवम् महिलाओं के स्वयं द्वारा अर्जित विभिन्न कौशल प्रविधियों को समझाया।
राजनीति विज्ञान विभाग डोईवाला से डॉ० अंजली वर्मा द्वारा गोष्ठी का आलेखन किया गया तथा डॉ. राखी सिंह (सती कुंड, कनखल) ने कार्यक्रम का संचालन किया। गोष्ठी में दोनों महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं तथा प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया।