Header banner

वनाग्नि रोकथाम को लेकर ब्लाक प्रमुख Mahendra Rana ने दिलाई शपथ, वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित

admin
hill

वनाग्नि रोकथाम को लेकर ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने दिलाई शपथ, वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित

द्वारीखाल/मुख्यधारा

वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी द्वारीखाल में प्रमुख महेंद्र राणा ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को वनाग्नि रोकथाम को लेकर शपथ दिलाई। राणा ने कहा कि जब वन रहेंगे तो तभी हम भी रहेंगे, इसलिए वनों और वन्य जीव जंतुओं को बचाने का मानवता का परम धर्म है। उन्होंने फायर सीजन में वनाग्नि को न तो स्वयं से लगाएं एवं न ही दूसरों को लगाने दें।

hill 1

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: देहरादून में SSP की बड़ी कार्रवाई, दो, पुलिसकर्मी सस्पेंड व 8 लाइन हाजिर

विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में आयोजित वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का उद्घाटन प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा एवं अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। गोष्ठी में रेंजर अधिकारी चेलुसैन इंद्रमोहन कोठरी ने अपने सम्बोधन में गोष्ठी के आयोजन के बारे में जानकारी दी कि हम किस प्रकार से वनों को आग से बचा सकते हैं, इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यता है।

hill 2

यह भी पढ़े : Uttarakhand board exam 2023: बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 16 मार्च से 6 अप्रैल चक चलेंगी परीक्षाएं, 25 मई तक जारी होगा रिजल्ट, नकल रोकने को मंत्री धनसिंह के सख्त निर्देश

प्रमुख महेन्द्र राणा ने गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए कि हमें जैव विविधता पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। जब जल, जमीन, जंगल रहेंगे, तभी हम रहेंगेे, तभी हमारे जंगली जानवर भी रहेगे। हमें वनों से कई प्रकार के लाभ मिलते है चारा पत्ती,जलाउ लकड़ी, इमारती लकड़ी फल,फूल,वनस्पति,कई प्रकार की औषधि युक्त पेड़ पौधे तथा पेडो सेहमें आक्सीजन मिलती है,बैठने के लिए छायादार वृक्ष आदि कई प्रकार के लाभ मिलते है।हमें पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अपने वनों की रक्षा करनी चाहिए। पेड़ पौधो से हमें पानी भी मिलता है,जहॉ पर बॉज,देवदार याने चौडी पत्ती के पेड़ पौधे होगें। वहॉ पर उनसे हमारे पानी के श्रोत रीचार्ज होते है।

hill 3

यह भी पढ़े : दु:खद : ऋषिकेश में राफ्टिंग करते हुए पलटी नाव (Rafting in Rishikesh), एक महिला पर्यटक की डूबकर मौत

हमें पेड़ पौधोे की रक्षा करनी चाहिए चिपको आन्दोलन की नेता गौरा देवी ने पेड़ से चिपककर पेडो काटने से बचाया था,वनों में आग लगने से कई प्रकार के नुकसान होते है जैसे पेड़ पौधे,पक्षियों के अण्डे,बच्चे जंगली जानवर आग एवं धुऐ के कारण मर जाते है एवं दूषित धुए से पर्यावरण में गर्मी ओर बढ़ जाती है तो मेरा सभी से अनुरोध है कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने में सहयोग करे उसको रोके यदि कोई नही मानता है तो सीधे विभाग के टोल फ्री नंम्बर पर सूचना दे तथा सभी ग्रामवासी आग बुझाने में सहयोग करे। विभाग को चाहिए की न्याय पंचायत स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर इसका प्रचार प्रसार करे। जो भी हम पौधे लगाते है उनकी देख भाल बच्चों की तरह करें।

hill 4

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: देहरादून जनपद में CO के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल, जानिए अब यहां कौन होंगे नए सीओ (Transfer of CO in Dehradun)

इस अवसर पर मटियाली रैंज के अधिकारी वी0पी0जोशी जी, हंश फाउंडेशन के सतीश बहुगुणा, खण्ड विकास अधिकारी, जयकृत सिह बिष्ट जी, कनिष्ठ उप्रमुख रविन्द्र सिह रावत, क्षे0पंचायत सदस्य भारत सिह रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, प्रधान भलगाॅव डा0प्रभाकर डोबरियाल, प्रधान पवेख आशीष कुमार, विजय सिह कलोडी, श्याम सिह नेगी, सिमल्या ल0, सरपंच सुमनलता रावत, रोशन सिह जी, अर्जुन सिह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश विष्ट, धर्मेन्द्र सिह वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें, कार्यक्रम का संचालन वन दरोगा रश्मि खत्री ने किया।

Next Post

भारत का परचम : दो ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) जीतने पर देश में जश्न का माहौल, राजनीति और सिनेमा जगत की हस्तियों ने दी बधाई

भारत का परचम : दो ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) जीतने पर देश में जश्न का माहौल, राजनीति और सिनेमा जगत की हस्तियों ने दी बधाई सेरेमनी में दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा मुख्यधारा डेस्क भारत में जश्न का माहौल है। […]
oskar

यह भी पढ़े