Header banner

My tree, I only plant: विश्व वानिकी दिवस पर “मेरा वृक्ष, मैं ही लगाऊं” योजना का शुभारंभ

admin

My tree, I only plant: विश्व वानिकी दिवस पर आयोजित हुआ सामूहिक कार्यक्रम

  • नगर वन में ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने किया पौधारोपण
  • “मेरा वृक्ष, मैं ही लगाऊं” योजना का शुभारंभ

हरिद्वार/मुख्यधारा

जीवित रहना है तो प्रति व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना होगा, क्योंकि जीवन के लिए आवश्यक प्राणवायु (ऑक्सीजन) के उत्पादक केवल वृक्ष ही होते हैं, जो घटते जा रहे हैं जिस कारण पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। सांस के लिए मानव तरसता जा रहा है और पूरा जीव जगत संकटाग्रस्त चुनौती का सामना कर रहा है।

वनों पर संकट जन जीवन का संकट बनता जा रहा है, इसलिए धरती हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति की नैतिक, सामाजिक तथा संवैधानिक जिम्मेदारी है।

उक्त विचार हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) द्वारा नगर वन हरिद्वार में विश्व वानिकी दिवस पर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ऑक्सिजन बनाने के कारखाने केवल वृक्ष होते हैं।

वन विभाग हरिद्वार के सहयोग से ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित विश्व वानिकी दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल ग्रीनमैन बघेल ने आगे कहा कि हरिद्वार सनातन संस्कृति की वैश्विक राजधानी है। यहां पर आध्यात्मिक महत्व रखने वाली वृक्ष प्रजातियों का सघन रोपण जरूरी है, इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए रुद्राक्ष वन, नक्षत्र वाटिका तथा कल्पवृक्ष वन विकसित किए जा रहे हैं।

IMG 20230323 WA0004

विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर “मेरा वृक्ष, मैं ही लगाऊं” योजना का शुभारंभ किया जिसके तहत समारोह में शामिल सभी गणमान्य जनों ने अपने अपने नाम के पौधे लगाए।

प्रमुख समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा, कर्नल चौधरी, मयंक गुप्ता, ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निदेशक, कार्यक्रम क्रियान्वयन रंजीत सिंह, प्रमोद शर्मा, राकेश अरोड़ा पाहवा, पत्रकार अरुण पाठक, नेहरू युवा केन्द्र से सत्यदेव आर्य, डा. महेंद्र कौशिक, धीरज पीटर, राहुल कुमार, दुर्वेश बघेल, संजय कुमार, गजेंद्र सिंह, गौतम राठौर, ठाकुर सतवीर सिंह, कुमारी मनीषा रावत एवं सत्य कुमार आदि उपस्थित रहे। राहुल पाल एवं विनोद मित्तल ने संगोष्ठी का संचालन किया।

Next Post

Chardham yatra 2023: 22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

Chardham yatra 2023: 22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट 108 गंगोत्री मंदिर समिति ने पंचाग गणना पश्चात विधिवत घोषणा की चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन ने जिलाधिकारियों को चारधाम यात्रा तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिये मुखीमठ( उत्तरकाशी)/मुख्यधारा […]
char 1

यह भी पढ़े