बीजेपी स्थापना दिवस पर अपने निजी आवास पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने लगाया झंडा
देहरादून/मुख्यधारा
प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नेशवीला रोड़ स्थित अपने निजी आवास में पार्टी का झंडा फहराया।इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी के साथ कई पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी के स्थापना दिवस की सभी पार्टी कार्यकताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आज विश्व में अगर सबसे बड़ी पार्टी है, तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी है। जिसके आज सबसे अधिक कार्यकर्ता देश के अंदर है।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा विचार आधारित पार्टी हैं, यहां पार्टी कार्यकर्ता एक परिवार के सदस्य की भांति आपसी प्रेम, सामंजस्य से रहकर कार्य करते है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से अंत्योदय की प्रेरणा को आत्मसात कर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढें : Earthquake Uttarkashi: उत्तरकाशी में आज सुबह भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पार्षद सतेंद्र नाथ, ज़िला उपाध्यक्ष बबीता सहोत्रा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।