पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल (Durgeshwar Lal) ने किया नौगांव ब्लाक के ग्राम बिंगसी में 24 लाख की लागत से नवनिर्मित रा. कन्या जूनियर हाईस्कूल भवन का लोकार्पण
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने शनिवार को नौगांव विकासखंड के ग्राम बिंगसी में 24 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल के भवन का लोकार्पण किया।
क्षेत्रीय विधायक ने इस अवसर अपने उदबोधन में कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रही है। कोई भी नौनिहाल स्कूली शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए कारगर शिक्षा रणनीति बनाई गई है। राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाकर शिक्षा के हर स्तर पर उत्कृष्ट बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
विधायक दुर्गेश्वरलाल ने नवनिर्मित स्कूल भवन की चार दिवारी व स्कूल तक सम्पर्क मार्ग बनाए जाने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया। उन्होंने ग्राम विंगसी में पंचायत चौक विस्तारीकरण व टाइल्स बिछाने के लिए छह लाख रुपये विधायक निधि से स्वीकृत करने की घोषणा की। वहीं किम्मी, विंगसी, पिसाउ, नैणी आदि गांवों में मध्य में जगह उपलब्ध होने पर जियो का टावर लगाने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया।
ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व उनको निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर नौगांव नगर पंचायत अध्यक्ष शशीमोहन राणा, ग्राम प्रधान ममता चौहान, जिला पंचायत सदस्य दलवीर चन्द, भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष आनन्दी राणा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलदेव चौहान, बर्नीगाड़ मण्डल प्रभारी कमलाता चौहान, बर्नीगाड़ मण्डल प्रभारी कमला राणा, महिला मोर्चा महामंत्री अमिता परमार, मंडल महामंत्री प्रताप चौहान, किरपाल राणा, मनीष राणा, भाजपा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी मोहित थपलियाल, स्कूल की शिक्षिकायें, छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।