Chardham yatra 2023: अनिवार्य आनलाइन पंजीकरण व यात्रियों की संख्या सीमित किए जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह
नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने होटल एसोशियेसन द्वारा यात्रियों की संख्या सीमित किए जाने के संबंध में उठाये गये मुद्दों से शासन को अवगत कराने का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के साथ ही स्थानीय होटल कारोबारियों की समस्याओं समाधान के लिए शासन-प्रशासन सदैव संवेदनशील रहा है।
होटल एसोशियेसन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा श्री अजय पुरी एवं शैलेन्द्र मटूड़ा के नेतृत्व में जिलाधिकारी से भेंट कर चारधाम यात्रा में यात्रियों के अनिवार्य आनलाईन पंजीकरण एवं यात्रियों की संख्या सीमित किए जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया था। प्रतिनिधि मंडल ने विशेषरूप से यमुनोत्री में यात्रियों की संख्या की सीमा को बढाए जाने की माॅंग की।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी माॅंगों से उच्चाधिकारियों एवं शासन को अवगत कराते हुए इन मुद्दों का समधान किए जाने का अनुरोध किया जाएगा। जिलाधिकारी ने होटल व्यवसायियों से चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन यात्रा व्यवस्था से जुड़े सभी हितधारकों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति सजग और सचेष्ट है।