government_banner_ad थर्ड पार्टी जांच (third party investigation) के आदेश से मंचा हड़कम्प, नवनियुक्त उप वन संरक्षक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की जांच की मांग - Mukhyadhara

थर्ड पार्टी जांच (third party investigation) के आदेश से मंचा हड़कम्प, नवनियुक्त उप वन संरक्षक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की जांच की मांग

admin
jj

थर्ड पार्टी जांच (third party investigation) के आदेश से मंचा हड़कम्प, नवनियुक्त उप वन संरक्षक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की जांच की मांग

  • मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 3 करोड़ की लागत से टौंस वन प्रभाग में करवाएं गये 1दर्जन से अधिक सम्पर्क मार्ग व पुलिया की होगी थर्ड पार्टी जांच
  • डीएफओे के अनुरोध पर जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला ने दिए थर्ड पार्टी जांच के आदेश
  • अधिकारी अभियन्ता लोनिवि को सौंपी ज़ांच। ठेकेदारों में मचा हड़कम्प

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

जनपद उत्तरकाशी के टौंस वन प्रभाग के अंतर्गत सान्द्रा, देवता व सिंगतूर रेंज में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 3 करोड़ से अधिक की लागत से करवाये गये 1 दर्जन से अधिक सम्पर्क मार्गों व पुलिया का निर्माण कार्य संपन्न होने के बाद विभाग के नव नियुक्त उप वन संरक्षक कुंदन कुमार ने जिला अधिकारी अभिषेक रूहेला को पत्र लिखकर कार्यों की गुणवत्ता विशिष्टता व मापन की जांच का अनुरोध किया। जिसका संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी जांच के आदेश दिए।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को जांच सौंपते हुए शीघ्र जांच रिपोर्ट देने को कहा है।

बताया जा रहा है कि निर्माण कार्यों में व्यापक पैमाने पर मानकों की अनदेखी व अनियमितता की गई है वहीं कुछ काम ऐसे भी है जो धरातल से नदारद है।

यह भी पढें : Weather’s update: जाते-जाते मानसून (Monsoon) मेहरबान, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम सुहाना, कहीं बारिश का दौर जारी तो कहीं छाए बादल

बहरहाल ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि धरातल पर कितने सम्पर्क मार्ग व पुलिया के निर्माण कार्यों को अंजाम दिया गया और कितने कागजों में ही बना कर विभागीय ठेकेदारों ने मलाई काटी।

इन कामों की होगी थर्ड पार्टी जांच

  • सिंगतून रेंज के अंतर्गत 26.72 लाख रुपये की लागत से गुराड़ी से पासा तक पैदल मार्ग, पुलिया का निर्माण।
  • 20.93 लाख रुपये की लागत से मियागाड़ से गुराड़ी घौती खड्ड पर पुलिया का निर्माण।
  • 30.26 लाख रुपये की लागत से खिला खड्ड में पुलिया का निर्माण 118.33 लाख रुपये की लागत से सुईपाली खड्ड से तिपरी तोक तक पैदल मार्ग, पुलिया का निर्माण।
  • 19.26 लाख, रुपये की लागत से कपली खड्ड में पुलिया निर्माण। 4.98 लाख रुपये की लागत से भद्रासू-नानई में मोटर मार्ग का निर्माण।
  • 24.32 लाख रुपये की लागत से औंस से खेडगी तक पैदल मार्ग और पुलिया निर्माण।
  • 24.58 लाख रुपये की लागत से जीवाणु केदारगंगा में पैदल मार्ग। 55.56 लाख रुपये की लागत से मांजी गांव में पैदल मार्ग।
  • 15.56 लाख रुपये की लागत से भद्रासू-नानई वन मोटर मार्ग।
  • सांद्रा रेंज के अंतर्गत 26.25 लाख रुपये की लागत से निंगसारी से थापला तक पैदल मार्ग मरम्मत और पुलिया का निर्माण।
  • 24.69 लाख रुपये की लागत से निंगसारी से आसाना तक पैदल मार्ग, पुलिया का निर्माण।
  • 23.69 लाख रुपये की लागत से बामसू से सांद्रा तक पैदल मार्ग, पुलिया का निर्माण।
  • देवता रेंज के अंतर्गत 35.97 लाख रुपये की लागत से लूनागाड़ से लूना तक मोटर मार्ग का निर्माण।

यह भी पढें : केरल में ‘निपाह (Nipah)’ ने देशभर में बढाई चिंता, दो की हो चुकी है मौत, तेजी से बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या, जानिए क्या है यह खतरनाक जानलेवा वायरस

Next Post

दुखद: गंगोत्री एनएच (Gangotri NH) पर नदी में गिरी कार, 3 की मौत, 3 घायल

दुखद: गंगोत्री एनएच (Gangotri NH) पर नदी में गिरी कार, 3 की मौत, 3 घायल नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी गंगोत्री एनएच पर बिशनपुर के आसपास वाहन संख्या -UK–10TA-0941 ओमिनी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गंगा नदी में जा समाई है। हादसे में 3 लोगों […]
a 1 7

यह भी पढ़े