शूटिंग के दौरान घायल हुए संजय दत्त (Sanjay Dutt), चेहरे और हाथों पर आईं कई चोटें
मुख्यधारा
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘केडी: द डेविल (KD: The Devil)’ के सेट पर संजय दत्त के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें एक्टर को काफी चोटें आई हैं। बता दें कि इस पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग संजय दत्त बेंगलुरू में कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त संजय दत्त के साथ यह हादसा हुआ, उस वक्त एक्टर एक बॉम्ब सिक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। इस हादसे के बारे में बात करते हुए यूनिट के लोगों ने बताया कि घटना में संजय दत्त को छोटी-मोटी चोट आई है। हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद फैंस संजय दत्त की सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
संजय दत्त की पीआर टीम ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया, “यह एक मामूली-सा हादसा था। संजय दत्त सर अब ठीक हैं। वह एक प्रोफेशनल एक्टर हैं इसलिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। फिल्म के सेट पर भी सबकुछ ठीक है।” बताते चलें कि इस पैन इंडिया फिल्म ‘केडी: द डेविल’ की शूटिंग बेंगलुरू के मगाड़ी रोड पर हो रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना में संजय दत्त की कोहनी, हाथ और चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। हालांकि संजय दत्त की टीम का बयान सामने आने के बाद अब एक्टर के फैंस ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढें :दर्दनाक हादसा: कालसी (kalsi) क्षेत्र में गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, एक जख्मी