तोड़ी चुप्पी: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पहली बार सीएम योगी (CM Yogi) ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कोई माफिया प्रदेश में किसी को डरा-धमका नहीं सकता
मुख्यधारा डेस्क
उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद अहमद, गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर और अतीक अहमद, अशरफ की हत्या के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
#WATCH | Now mafia cannot threaten anyone in Uttar Pradesh, says CM Adityanath days after Mafia brothers Atiq-Ashraf were killed amid police presence & Atiq's son Asad was killed in a police encounter pic.twitter.com/hjfeBVF6qt
— ANI (@ANI) April 18, 2023
सीएम योगी ने कहा, अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी बिजनेसमैन को फोन पर डरा धमका नहीं सकता है। उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।
सीएम योगी ने मंगलवार को पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान (पीएम मित्र) योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई में एक हजार एकड़ में विस्तृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को लेकर लोकभवन में आयोजित एमओयू के कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री विक्रम जरदोश मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा- पहले यूपी के दो कलंक भी थे। जहां से गड्ढे दिखाई दें, वहां से यूपी की सीमा शुरू होती थी। हम इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को फोर लेन से जोड़ चुके हैं। यूपी में पश्चिम और बुंदेलखंड को एक्सप्रेस-वे के जरिए बेहतरीन कनेक्टिविटी की व्यवस्था दी गई।
यूपी आपकी सुरक्षा के साथ ही आपकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी भी देता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था।
बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2012 से 2017 के बीच में 700 से अधिक दंगे हुए थे। वर्ष 2007 से 2012 के बीच में 364 से अधिक दंगे हुए थे। लेकिन वर्ष 2017 से 2023 के बीच एक भी दंगा उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ, एक भी दिन कर्फ्यू नहीं लगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के लिए कल्पना से बढ़कर कार्य किया है।
यह भी पढें : सख्ती: देहरादून में अतिक्रमण (Encroachment) पर चला चाबुक
आज यूपी का चित्र और चरित्र दोनों बदला है। विकास कार्यों में भेदभाव क्या होता है, उत्तर प्रदेश की जनता ठीक से जानती है।