Header banner

48 घंटों में गढ़वाल में भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना

admin
IMG 20190813 233841 1

पौड़ी। भारत मौसम विज्ञान विभाग तथा मौसम केंद्र देहरादून द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2019 को प्रातः 10 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटों में उत्तराखंड में कहीं- कहीं अन्य जनपदों के साथ जनपद गढ़वाल में भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की है। साथ ही दिनांक 16 एवं 17 अगस्त 201़9 को भी उत्तराखंड के अन्य जनपदों के साथ जनपद गढ़वाल में भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गई है। इस दौरान जनपद में कुछ स्थानों पर बादल स्पुटन, बज्रपात की घटनायें घटित होने से आम जन-जीवन प्रभावित हो सकता है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जनपद में प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरतने, किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा से संबंधित घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल दैवीय आपदा परिचालन केंद्र को मोबाइल नं 9412082535 एवं दूरभाष नं0 01368-221840 पर अवगत कराये जाने को कहा है। जनपद/तहसील स्तपर आई0आर0एस0 प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। लोनिवि/एनएच/पीएमजीएसवाई/एडीबी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में अवरूद्ध मोटर मार्गों को तत्काल यातायात हेतु खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक/ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बने रहेंगे। समस्त चौकी थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाईअलर्ट एवं क्रियाशील अवस्था में रहेंगे। उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विचऑफ नहीं रहेंगे।

उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति में संबंधित व्यक्तियों  हेतु खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाए। विद्यालयों में सावधानी/सुरक्षा बरती जाए। असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनीयों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाए। नगर व कसबाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाए।

Next Post

अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

पौड़ी। जनपद में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दिनांक 14 अगस्त 2019 एवं दिनांक 15 अगस्त 2019 सायं 6 […]
bird moudgil eye view arvind pauri town add3a826 8b2c 11e7 b7bc fa1568cb40f1

यह भी पढ़े