अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश - Mukhyadhara

अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

admin
bird moudgil eye view arvind pauri town add3a826 8b2c 11e7 b7bc fa1568cb40f1

पौड़ी। जनपद में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दिनांक 14 अगस्त 2019 एवं दिनांक 15 अगस्त 2019 सायं 6 बजे से 11 बजे रात्रि तक सभी सरकारी भवनों/इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान करने। इसके अलावा दिनांक 14 अगस्त 2019 को क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जो कि कंडोलिया से सर्किट हाउस तक होगी। जबकि 15 अगस्त 2019 को प्रातः 7ः00 बजे जनपद के समस्त विद्यालयों/शिक्षण संस्थाओं/एन0सी0सी0/होमगार्ड्स एवं कार्मिक/नागरिकों द्वारा एजेंसी चौक से कंडोलिया स्थित गांधी जी की प्रतिमा तक प्रभारी फेरी होगी। सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9.00 बजे तथा जिलाधिकारी कार्यालय में 9.30 बजे को ध्वजारोहण/राष्ट्रीयगान किया जायेगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान तथा 25 कुपोषित बच्चों को प्रोत्साहन के लिए पोषण किट वितरण किया जायेगा साथ ही देशभक्ति संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। वहीं प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय पौड़ी में फल वितरण तथा सफाई कार्यक्रम, 11 बजे वृक्षारोपण किया जायेगा। दिनांक 14 एवं 15 अगस्त 2019 को  सायं 4 से 6 बजे तक इंडोर स्टेडियम पौड़ी में बैडमिंटन प्रतियोगता आयोजित की जाएगी।

Next Post

पालीथीन की धरपकड़़ व भारी जुर्माने से खलबली

हल्द्वानी। त्यौहारों के सीजन के मद्देनजर जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों के क्रम में हल्द्वानी शहर में उपजिलाधिकारी विवेक राय द्वारा जबदस्त छापेमारी की गई। श्री राय द्वारा मिठाइयों के सैम्पल लेने के साथ ही पालीथीन की धरपकड करते हुये […]
1

यह भी पढ़े