ब्रेकिंग: केदारनाथ(kedarnath) धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ करें शीघ्र पूर्ण: संधु - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: केदारनाथ(kedarnath) धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ करें शीघ्र पूर्ण: संधु

admin
1649331432179

रुद्रप्रयाग/देहरादून

श्री केदारनाथ (kedarnath) धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को दिए।

1649331456294

मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत धाम में चल रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी सहित उपस्थित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने जिलाधिकारी मनुज गोयल को निर्देश देते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण से संबंधित कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने, विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखे जाने तथा कार्य कर रहे मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधा सहित रहने व खाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

श्री केदारनाथ (kedarnath) धाम के अंतर्गत समस्त यात्रा मार्ग में नेटवर्क की उचित व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं लो.नि.वि. के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धाम में चल रहे कार्यों के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में जेई की तैनाती भी सुनिश्चित की जाए। यदि किसी जेई को पूर्व में तैनाती के निर्देश दिए गए हैं और उनके द्वारा अपनी तैनाती नहीं दी गई है तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए। मुख्य सचिव द्वारा यात्रा के दौरान बेहतर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर भी जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, मुख्य अभियंता लो.नि.वि. अहमद, जिलाधिकारी मनुज गोयल, संयुक्त सचिव श्री केदारनाथ उत्थान ट्रस्ट, अधीक्षण अभियंता लो.नि.वि. राजेश चंद्र शर्मा, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. प्रवीण कर्णवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत डी.एस. चौधरी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित अन्य विभागीय व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

 

यह भी पढें: दु:खद: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं (accident) का सिलसिला जारी। यहां खाई में गिरा वाहन, तीन की मौत, दो जख्मी

 

यह भी पढें: Health: कैंसर के मरीजों की मृत्यु का एक महत्वपूर्ण वजह कारगर व सस्ते उपचार की कमी। क्लीनिकल ट्रायल का cancer के उपचार व निदान में योगदान

 

यह भी पढें: video: सीएम(cm) के ये इशारे कहीं उपचुनाव…!

 

यह भी पढें: बड़ी खबर Uttarakhand: मुख्यमंत्री(cm dhami) से मिलने वालों के लिए समय सारिणी निर्धारित। जनता मिलन के लिए इस नंबर पर लेना पड़ेगा अप्वाइंटमेंट

Next Post

मिट्टी व जल जीवन के मूल अधार, इनका संरक्षण जरूरी (water conservation) : जोशी

भारतीय मृदा एवं जल (water conservation) संरक्षण संस्थान के स्थापना दिवस पर बोले कृषि मंत्री देहरादून। भारतीय मृदा एवं जल (water conservation) संरक्षण संस्थान के स्थापना दिवस पर कृषि मंत्री, गणेश जोशी संस्थान के निदेशक डा0 एम0 मधु, भरसार औधोगिक व […]
1649334381095

यह भी पढ़े