Header banner

दु:खद: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आर्मी का ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश (Dhruv Helicopter Crash), दो पायलट एक कमांडिंग ऑफिसर सवार थे

admin
j 1

दु:खद: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आर्मी का ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश (Dhruv Helicopter Crash), दो पायलट एक कमांडिंग ऑफिसर सवार थे

मुख्यधारा डेस्क

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को आर्मी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद चिनाब नदी में गिरा है। आर्मी ने बताया कि ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ। पायलट्स को चोटें आई हैं, लेकिन वो सुरक्षित हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई। एक अधिकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। दुर्घटना में हताहत होने वालों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढें : Agastya chauhan: इस चक्रवाती तूफान की स्पीड के बराबर बाइक चलाकर हवा से बातें कर रहा था अगस्त्य। फिर जो हुआ, वो…

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि तलाश अभियान चल रहा है। किश्तवाड़ में 2-3 दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी, तभी यह हादसा हो गया। भारतीय सेना की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सेना का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ जिले में क्रैश हुआ है, जो कि चिनाब नदी में गिर गया।

बताया जा रहा कि इस हेलिकॉप्टर में दो पायलट और एक कमांडिंग अफसर सवार थे। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कमांडिंग ऑफिसर पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोटें आई हैं, जिनको इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।

यह भी पढें : सवाल: मंत्रीजी के साथ मारपीट वाली हॉट खबर के बीच दबी एक पहाड़वासी (mountain dwellers) की चीख-पुकार, जानिए क्या है मामला!

Next Post

चार धाम यात्रा (CharDham Yatra) में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा अतिरिक्त मानदेय: डॉ. आर. राजेश कुमार

चार धाम यात्रा (CharDham Yatra) में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा अतिरिक्त मानदेय: डॉ. आर. राजेश कुमार भारत सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) के अंतर्गत अतिरिक्त बजट को दी मंजूरी चिकित्सकों, नर्सेस, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं […]
c 1

यह भी पढ़े