Header banner

झकझोर कर रख देगी ‘द केरल स्टोरी (The Kerala Story)’ की कहानी

admin
k 1 1

झकझोर कर रख देगी ‘द केरल स्टोरी (The Kerala Story)’ की कहानी

मुख्यधारा

‘द केरल स्टोरी’ भारी विवादों के बीच आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सुदिप्तो सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विरोध शुरू हो गया था। फिल्म को लेकर कई मुस्लिम संगठनों ने बैन की मांग तक कर दी थी। इस फिल्म को बैन करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंची, हालांकि कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करने से साफ इनकार कर दिया। इस फिल्म के जरिए सुदिप्तो सेन और विपुल शाह ने एक ऐसी कहानी बयां करने की कोशिश की है, जिसे देखकर आपका दिल भी दहल जाएगा।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: अनूप मलिक (Anoop malik) बने वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक (Hoff), आदेश जारी

फिल्म की कहानी

‘द केरल स्टोरी’ की कहानी चार लड़िकयों (शालिनी, गीतांजली, निमा और आसिफा) के इर्द-गिर्द घूमती है। यह चारों केरला के नर्सिंग स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं और हॉस्टल में रूम मेट के तौर पर रही हैं। फिल्म की कहानी शालिनी उन्नीकृष्णन से शुरू होती है, जिसे अफगानी सुरक्षा फोर्स आतंकवादी घोषित करते हुए हिरासत में लेते हैं। शालिनी अफगानी सुरक्षा फोर्स को बार-बार यह समझाने की वह पीड़ित है, लेकिन कोई भी उस पर विश्वास नहीं करती है। इसके बाद फ्लैशबैक में शुरू होती है शालिनी की कहानी। शालिनी एक नर्स बनना चाहती है, जिसके लिए वह नर्सिंग स्कूल में एडमिशन लेती है। इस दौरान शालिनी की मुलाकात गीतांजलि, नीमा और असिफा से होती है।

यह भी पढें : Agastya chauhan: इस चक्रवाती तूफान की स्पीड के बराबर बाइक चलाकर हवा से बातें कर रहा था अगस्त्य। फिर जो हुआ, वो…

इसके बाद आसिफा अपना धर्मांतरण का खेल शुरू करती है और प्रोफेशनल ट्रेनिंग के जरिए अपनी तीनों दोस्तों का ब्रेन वॉश करने की कोशश करती है। आसिफा अपनी तीनों दोस्तों को बताती है कि इस्लाम ही सर्वश्रेष्ठ है और हर किसी को यही धर्म स्वीकारना चाहिए। आसिफा इन तीनों लड़कियों का ब्रेनवॉश करके, इन्हें इस्लाम धर्म को मानने के लिए मजबूर कर देती है, जिसके बाद यह लड़कियां आईएसआईएस से जुड़ जाती हैं। फिल्म में लव जिहाद के मुद्दे को भी बखूबी उठाया गया है।

यह भी पढें : सवाल: मंत्रीजी के साथ मारपीट वाली हॉट खबर के बीच दबी एक पहाड़वासी (mountain dwellers) की चीख-पुकार, जानिए क्या है मामला!

Next Post

मुख्यमंत्री धामी (Dhami) की चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई 132 घोषणाओं में से 46 घोषणाएं पूर्ण

मुख्यमंत्री धामी (Dhami) की चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई 132 घोषणाओं में से 46 घोषणाएं पूर्ण देहरादून/मुख्यधारा मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने गुरूवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री द्वारा जनपद चम्पावत में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के लिए […]
dhami 1 1

यह भी पढ़े