Uttarakhand: राज्य मे जनसंख्या नियंत्रण (population control) के लिए कानून जरूरी: महेंद्र भट्ट
देहरादून/मुख्यधारा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून राज्य के लिए जरूरी है ।
प्रदेश मुख्यालय मे पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण विषय हम सबके सामने है जिस पर प्रदेश भर में चर्चा हो रही है। पार्टी भी शीघ्र ही सरकार के साथ इस विषय पर मंत्रणा करेंगी।
पार्टी राज्य की डेमोग्राफी परिवर्तन और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून को जरूरी मानती है। उन्होंने कहा भाजपा देवभूमि के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं धार्मिक पहचान को लेकर प्रतिबद्ध है,इससे पूर्व भी देश का सबसे सख्त धर्मांतरण कानून लाया गया।
समान नागरिक संहिता ड्राफ्ट अपने अंतिम चरण में है और लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त भू कानून लाया जाएगा ।
आज धामी सरकार द्वारा लिए गए निर्णय देश भर मे सराहे जा रहे है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार या दायित्व वितरण पर बागेश्वर उपचुनाव के बाद चर्चा की जायेगी। वहीं सांसद और विधायकों का भी संगठन के कार्यक्रमो में सहयोग लिया जायेगा।
कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हनुमान चालीसा का सिर्फ पाठ ही नही, इसे अंगीकर करते हुए सभी धार्मिक विषयों पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: अफीम (Opium) की अवैध खेती करने पर 12 लोगों पर FIR दर्ज
भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के लिए राम और बजरंग बली चुनावी मुद्दा हो सकते हैं, हमारे लिए यह देश की सांस्कृतिक पहचान और गरिमा का विषय है । उन्होंने हनुमान चालीसा की पंक्ति “बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन-कुमार” का उल्लेख करते हुए तंज कसा कि बार बार जब वे इस श्लोक के साथ स्वयं को बुद्धिहीन स्वीकार कर रहे हैं तो आगे की पंक्तियों को स्वीकार करते हुए उन्हें प्रदेश और देश मे राजनैतिक पक्ष के साथ धार्मिक पक्षों जैसे बजरंग बली पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
भट्ट ने कहा कि संगठन से जुड़े तमाम विषयों पर कर्नाटक चुनावों के बाद चर्चा की जाएगी चाहे वह मंत्रिमंडल विस्तार की बात हो, दायित्व वितरण की बात हो या बागेश्वर उपचुनाव की बात हो। उन्होंने कहा, जहां तक समीक्षा का सवाल है तो प्रत्येक 3 महीने में सरकार और संगठन स्तर पर कार्य समीक्षा होती रहती है। सरकार की समीक्षा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मंत्रियों, सभी विधायकों एवं अधिकारियों के साथ बैठकर कर चुके है और संगठन की शीघ्र ही समीक्षा बैठक की जाएगी।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड PWD में इन अभियंताओं के हुए तबादले (Transfers), देखें सूची
उन्होंने कहा कि 15 मई से 16 जून तक सभी सांसदों द्वारा हारे गए बूथों पर संगठन के साथ मिलकर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि विधायकों के संगठन में बेहतर उपयोग को लेकर भी कार्यक्रम बनाया जा रहा है।