Header banner

द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने कूड़ा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

admin
d 1 9

द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने कूड़ा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

द्वारीखाल/मुख्यधारा

आज विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र राणा ने भारत सरकार द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखण्ड में कूडा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया यह कूडा़ वाहन विकासखण्ड के बाजारो एवं रोड़ से सटे गांवो से कूड़ा एकत्र कर डम्पिंग जोन तक ले जायेगा।

d 2 6

महेन्द्र राणा ने कहा कि स्वच्छ द्वारीखाल सुन्दर द्वारीखाल,हम सबका एक ही नारा साफ सुथरा हो द्वारीखाल हमारा।स्वच्छता कार्यक्रम को धरातल पर उतारने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अच्छा प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढें : Uttarakhand: उपनल (UPNL) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी

गंदगी होने से कई प्रकार की बीमारियॉ फैलती है। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा भी स्वच्छता के प्रति आमजन मानस को जागरूक किया जा रहा है,आज प्रत्येक घर में शौचालय बन चुके है,साथ ही हमारी राज्य सरकार द्वारा कूडा फैलाने वालो को दण्डित करने का भी प्रावधान किया है। द्वारीखाल को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने एवं प्रत्येक नागरिक अपने घर गांव,ग्राम पंचायत एवं विकासखण्ड को स्वच्छ रखने में सहयोग करें तभी हमारा विकासखण्ड स्वच्छता कार्यक्रम में अग्रणी रहेगा।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र कोहली सहायक खण्ड विकास अधिकारी विद्या दत्त रतूडी,ए0डी0ओ0 पंचायत जयदीप रावत जी,एडीओ समाज कल्याण हरपाल रावत,एडीओं सहकारिता केदारदत्त कण्डवाल,प्रशासनिक अधिकारी कुमलानन्द बलोधी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी,रोजगार सेवक,एन0आर0एल0एम0 स्टाफ विकासखण्ड के अधिकारी कर्मचारी महिलाएं एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : CBSE Result: सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया, 87.33% विद्यार्थी हुए पास, पासिंग और प्रतिशत में त्रिवेंद्रम ने मारी बाजी

Next Post

12वीं के बाद सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं का भी परीक्षा परिणाम किया जारी, 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए

12वीं के बाद सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं का भी परीक्षा परिणाम किया जारी, 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए मुख्यधारा डेस्क सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट के बाद 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड 10 वीं में […]
res 1

यह भी पढ़े