एस.जी.आर.आर. एजुकेशन मिशन (SGRR education mission) के छात्र-छात्राओं ने किया प्रशंसनीय प्रदर्शन
देहरादून/मुख्यधारा
श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के स्कूलों के होनहार और मेधावी छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर मिशन के संकल्प और उद्देश्य को फलीभूत किया हैं। मिशन के नौनिहालों ने शिक्षा के फलक पर सितारों जैसी चमक बिखेरी है। श्री महाराज जी के आशीर्वाद एवम् प्रेरणा से संचालित इन स्कूलों में प्रतिभाओं में निरंतर निखार आ रहा है। आम आदमी के लिए सुगम शिक्षा उपलब्ध करा कर जहां मिशन ने अपने सेवा के संकल्प को पूरे उत्तर भारत में प्रतिपादित किया है वहीं इन स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए सभी को अचंभित कर दिया है। मिशन के स्कूलों से शिक्षा प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राएं चारों तरफ अपनी आभा बिखेर रहें है।
यह भी पढें : Uttarakhand: उपनल (UPNL) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी
श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन द्वारा संचालित पब्लिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं नें गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी केंन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित कक्षा 12 के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जनपद देहरादून के समस्त विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्री मंहत देवेन्द्र दास जी महाराज के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्कूलों के प्र्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता के अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप यह संभव हुआ है।
विज्ञान संकाय में शगुन गहलोत, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आदित्य सिंह, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बालावाला व यश गर्ग, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तालाब ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं वरिशा, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बाम्बे बाग ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून जिले में पुलिस उप निरीक्षकों (SI Transfer) के तबादले, देखें सूची
वाणिज्य संकाय में पायल, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बिन्दाल ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, स्मिता रावत, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं मेघा, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला संकाय में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स की मानवी रावत ने 97.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, जसलीन कौर, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, भानियावाला ने 96.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं राहुल रावत, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, रेसकोर्स ने 96.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्री महाराज जी व श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन प्रबन्धन ने समस्त छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्यों व समस्त शिक्षकों को इस सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं के सफल व उज्जवल भविष्य की कामना की है।